आनंद मार्ग के 85 वर्षीय वरिष्ठ आनंदमार्गी देवराज दादा का निधन..

1 min read


जमशेदपुर 7 अगस्त 2023

आनंद मार्ग प्रचारक संघ के गदरा आनंद मार्ग आश्रम के निकट रहने वाले वरिष्ठ आनंदमार्गी 85 वर्षीय देवराज दादा का निधन टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) में आज सुबह हृदय गति रुक जाने के कारण हो गया ,देवराज दादा आनंद मार्ग की दीक्षा आनंद मार्ग के क्रांतिकारी अध्यात्मिक सिद्धांत से प्रभावित होकर 1964 आचार्य चंद्रदेव जी से दीक्षा लिए थे . देवराज दादा का गदरा आनंद मार्ग जागृति के स्थापना में बहुत बड़ी भूमिका थी के (उनके सुपुत्र कमलेश टेल्को कंपनी में कार्यरत है )

देवराज दादा के निधन से पूरा आनंद मार्गी समाज शोकाकुल है अपने बीच से एक अच्छे प्रचारक को आनंद मार्गी समाज खो दिया है उनकी कमी हमेशा महसूस होगी|

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author