महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सामाजिक संस्था “यात्रा” ने एमजीएम हॉस्पिटल में लगाया रक्तदान शिविर, 60 यूनिट रक्त संग्रह..

1 min read

जमशेदपुर। सामाजिक संस्था यात्रा (एक नई जीवन की शुरुआत) ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर एमजीएम अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ईटक नेता राकेश्वर पांडे ने दीप प्रजवलित भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार एवं संवाददाता चिंटू सिंह राजपूत ने संयुक्त रूप से किया। वही सामाजिक संस्था यात्रा के अध्यक्ष रीना सिंह ने बताया कि एमजीएम अस्पताल में रक्तदान शिविर करवाना अपने आप में गर्भावित करता है आज जमशेदपुर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते प्लेटलेट की बढ़ती मांग को लेकर यह आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में इंटक नेता राकेश्वर पांडे, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, Press18 के संवाददाता चिंटू सिंह राजपूत, चंदा सिंह राजपूत, लालचंद सिंह, अमरजीत कौर, सुमित श्रीवास्तव, अमित अग्रवाल, बाबा सिंह, लीला जी, राजीव सिंह, ओमी सिंह, यशवंत राय, सुलोचना देवी, नंदिनी सामंत, रुमा देवी, निरंजन तिवारी, सविता देवी, सीमा देवी, गुरप्रीत सिंह, समरजीत सिंह, जगतार सिंह एवं चेतन अग्रवाल कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित रहे| भारत रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष परशुराम सिंह बागी विशेष रूप से शामिल हुए|

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author