श्री श्री राम मंदिर नवयुवक काली पूजा कमिटी आदित्यपुर रोड नंबर 13+14 पूजा पंडाल का उद्घाटन श्री अजय सिंह के हाथों संपन्न हुआ…

1 min read

श्री श्री राम मंदिर नवयुवक काली पूजा कमिटी आदित्यपुर रोड नंबर 13+14 पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव अजय सिंह जी, उद्घाटनकर्ता समाजसेवी सह जमशेदपुर सिविल कोर्ट एवम झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता विशेष खां जी सम्मानित अतिथि सागर लाल मेहता जी, सराइकेला खरसावाँ ज़िले (आदित्यपुर) की लोकप्रिय सम्मानित जिला परिषद रिंकू सिंह जी के करकमलों से फीता काट एवम दीप प्रज्ज्वलित कर सम्पन्न हुआ साथ ही कमिटी द्वारा आए सभी सम्मानित अतिथि का स्वागत किया गया इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, शशांक झा, Rahul पांडे, प्रिंस सिंह, रिशव राज, राहुल महतो,विवेक वर्मा,रवि पांडे,लालबाबू पांडे,संतोष चौबे,जयेश सिंह, अंशु सिंह, रोशन रंजन, प्रतीक सिंह,सुभम सिंह,निरंजन मिश्रा,राजू सिंह, पंकज सहित सभी मेंबर उपस्थित हुए ।

You May Also Like

More From Author