उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई यातायात एवं सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक, सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम, सड़क सुरक्षा मानकों के अनुपालन आदि को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
जनवरी 2025 से अबतक 273 सड़क दुर्घटनाओं में 176 की हुई मौत, 100 से अधिक लोगों की मृत्यु हेलमेट और सीटबेल्ट नहीं लगाने की लापरवाही से हुई
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने पर गुड समारिटन धरनी दास को नकद 2000 रू. एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में यातायात एवं सड़क सुरक्षा की बैठक आयोजित की गई । पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री कुमार शिवाशीष, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री भगीरथ प्रसाद, एसडीएम धालभूम श्री चंद्रजीत सिंह, एसडीपीओ घाटशिला श्री अजीत कुजूर, डीएसपी ट्रैफिक श्री नीरज, डीएसपी हेडक्वार्टर श्री भोला प्रसाद व अन्य डीएसपी, एमवीआई श्री सूरज हेंब्रम समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए । बैठक में बैठक में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय, सड़क सुरक्षा नियमों के सख्ती से अनुपालन के साथ-साथ हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान एवं अन्य संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई ।
बैठक में समीक्षा में यह बात सामने आई कि पूर्व से चिन्हित ब्लैक स्पॉट में पिछले छह माह में कोई सड़क दुर्घटना नहीं हुई है । नेशनल हाईवे में डिमना से बड़ाजुड़ी एवं धालभूमगढ़ से बहरागोड़ा के बीच सड़क दुर्घटनाएं रिपोर्ट की गई है जिनमें मुख्य कारण ओवरस्पीडिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग और सुरक्षा उपायों के अनदेखी से जानमाल का नुकसान हुआ है । उपायुक्त द्वारा उक्त को लेकर आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाये जाने, हाईवे में खराब पड़े स्ट्रीट लाईट के यथाशीघ्र मरम्मतीकरण का निदेश दिया गया ।
सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा में पाया गया कि नवंबर माह में 19 सड़क दुर्घटनाएं हुई जिनमें 09 लोगों की मृत्यु तथा 09 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए। वहीं जनवरी 2025 से अबतक 273 सड़क दुर्घटनाओं में 176 लोगों की मृत्यु हुई । जांच में यह तथ्य सामने आया कि 100 से अधिक लोगों की जान वैसी परिस्थिति में गई जहां उन्होने हेल्मेट या सीटबेल्ट का प्रयोग नहीं किया हो। बैठक में इसपर गंभीर चिंता व्यक्त की गई तथा नागरिकों के बीच यातायात नियमों के अनुपालन एवं सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दिया गया । एमवीआई को ग्रामीण क्षेत्र के थाना क्षेत्रों में भी यातायात नियमों के अनुपालन हेतु वाहन जांच अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया ।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मद्देनजर उत्पाद एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अनुज्ञप्ति प्रदत्त शराब दुकानों के आसपास होटल-ढाबों, सार्वजनिक स्थलों एवं गैर लाइसेंसी स्थलों में शराब का सेवन और बिक्री नहीं हो इसे सुनिश्चित करेंगे । साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों से भी ग्राहकों को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने के लिए निर्देशित किया गया । ड्रंक एण्ड ड्राईव पर नियंत्रण करने के लिए नियमित रूप से ब्रेथ एनेलाईजर की मदद से प्रमुख मार्गो तथा चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाने, स्टंट बाइकर्स गैंग को चिन्हित कर कठोरतम कार्रवाई, मोडिफाइड साइलेंसर, हॉर्न आदि पर भी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया । उपायुक्त द्वारा हिट एंड रन के लंबित मामलों में इंश्योरेंस कंपनी के पास लंबित मामलों की पुनर्समीक्षा कर प्रभावित परिवारों को मुआवजा भुगतान हेतु निर्देशित किया गया।
मौके पर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने पर जादूगोड़ा के गुड समारिटन धरनी दास को नकद 2000 रू. एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।



