जमशेदपुर तिब्बत मार्केट एसोसिएशन और भारत-तिब्बत मैत्री संघ ने बोड़ाम प्रखंड के सबर बस्ती में गरम कपड़ा एवं खाद्य सामग्री वितरित किया….

1 min read

जमशेदपुर तिब्बत मार्केट एसोसिएशन और भारत-तिब्बत मैत्री संघ ने बोड़ाम प्रखंड के सबर बस्ती में गरम कपड़ा एवं खाद्य सामग्री वितरित किया ।
जमशेदपुर । तिब्बत मार्केट एसोसिएशन और भारत-तिब्बत मैत्री संघ, जमशेदपुर द्वारा दलाई लामा जी के 90 जन्म दिवस को करुणा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। तिब्बत मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी
जंपा वांगचुक एवं टेसरिंग टॉपगेल तथा सोनम टशी ने मौके पर कहा कि हमारा उद्देश्य तिब्बत के मानवाधिकारों, तिब्बत की आज़ादी और भारत की सुरक्षा के गहरे संबंध को जन-जन तक पहुँचाना है। साथ ही साथ गत 7 जुलाई 2025, परम पवन दलाई लामा जी का 90 वे जन्म दिन के उपलक्ष पर करुणा का वर्ष मना रहें है , जो आगामी 6 जुलाई, 2026 तक चलेगा। इस दौरान परम पवन दलाई लामा जी का उपदेशों को जो करुणा, प्रेम, दया और दूसरों की सेवा की भावना का प्रचार प्रसार करना है । इसी कड़ी में गुरुवार को बोड़ाम प्रखंड के कई सबर बस्तियों में सैकड़ों महिला ,पुरुष , बच्चे ,बुजुर्ग सभी लोगों को ठंड से बचाव के लिए गरम कपड़ा एवं खाद्य सामग्री तथा बच्चों को पढ़ने के लिए अलग से कॉपी पेन, पेंशिल , कटर, चिप्स फ्रूटी आदि सामान का वितरण किया गया । इस दौरान सभी सबर लोगों के चेहरे पर खुशी का झलक देखा गया । सभी ने सामान वितरीत करने वालों को अभिवादन किया और दलाई लामा जी को दिल से नमन किया । गरम कपड़ा एवं अन्य खाद्य सामग्री का वितरण बोटा पंचायत के सरदारडीह टोला , पहाड़िया बस्ती टोला , बोटा प्राथमिक विद्यालय, चामटा सबर बस्ती सहित आधा दर्जन गांवों में गरीब , जरूरतमंद, सबर व पहाड़िया जाति के लोगों के बीच वितरीत किया गया । इस दौरान वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से तिब्बत मार्केट एसोसिएशन टाटा नगर के लीडर के रूप में जंपा वांगचुक एवं टेसरिंग टॉपगेल , सोनम टशी , कुंगा सोनम , वांगडू, तसुंदू फैंटसोक तसेवांग रिंजिन, नीरज कुमार सिंह (HDFC –Bank ,गोलमुरी ब्रांच ), डालसा पीएलवी नागेन्द्र कुमार, निताई चंद्र गोराई, समाजसेवी उज्जवल दास आदि की सार्थक भूमिका रही ।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author