आजसू पार्टी – झारखंड
मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद चुनाव से पूर्व SIR के तहत मतदाता जांच लागू करे झारखंड सरकार : आजसू
आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से झारखंड सरकार से मांग की है कि मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद में प्रस्तावित नगर निकाय चुनावों से पहले SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची की पूर्ण जांच और सत्यापन तत्काल लागू किया जाए।
आजसू पार्टी का कहना है कि शहरों में लगातार बढ़ रहे जनसंख्या विस्थापन, प्रवास तथा नए वार्ड विस्तार के कारण कई स्थानों पर मतदाता सूची में त्रुटियाँ पाई गई हैं। ऐसे में चुनाव की निष्पक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए SIR के माध्यम से—
फर्जी नामों की पहचान
दोहराव हटाना
मृत मतदाताओं के नाम विलोपित करना
नए योग्य मतदाताओं का नामांकन
अत्यंत आवश्यक है।
कन्हैया सिंह ने कहा कि बिना अद्यतन मतदाता सूची के नगरपालिका चुनाव करवाना जनहित के खिलाफ होगा, इसलिए सरकार को तुरंत निर्देश जारी करके SIR प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।
आजसू पार्टी ने निर्वाचन आयोग से भी आग्रह किया है कि नगर निकाय क्षेत्रों में विशेष पुनरीक्षण कार्य की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करे, ताकि आने वाले चुनाव पूरी पारदर्शिता और लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ सम्पन्न हों।
जल्द ही इस मामले को लेकर उपायुक महोदय के माध्यम से चुनाव आयोग रांची को सूचित कर मामले से अवगत करा उचित कार्रवाई करने का आग्रह करेगी आजसू पार्टी …


