गोल्डन लीफ रिसार्ट(पारडीह काली मंदिर के पास) के मालिक को गिरफ्तार करने के लिए चांडिल थाना की पुलिस वारंट लेकर खोज रही, सभी आरोपी फरार….

0 min read

“𝙂𝙤𝙡𝙙𝙚𝙣 𝙇𝙚𝙖𝙛 𝙍𝙚𝙨𝙤𝙧𝙩” जो कि पारडीह काली मंदिर के पास स्थित है, उसके मालिक दिनेश वागडिया, पत्नी गीता वागडिया, पुत्र विवेक और विराज वागडिया का वारंट ले कर चांडिल थाना की टीम इन चारों को गिरफ्तार करने रिसार्ट पहुंची| परंतु चारों लोग गायब मिले और पुलिस खाली हाथ लौटी|
ज्ञात हो कि जमशेदपुर के राजीव रंजन सहित तीन लोगों ने 22.04.22 को एक मामला इन चारों के खिलाफ दर्ज कराया था जिसमें साढ़े तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की बात कही गई है|
ये चारों पिछले एक महीने से गायब हैं और अग्रिम जमानत की कोशिशों में लगे हुए हैं| स्थानीय न्यायालय में इनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है| सुत्रों ने बताया कि इनके द्वारा की गई धोखाधड़ी की कुल रकम 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो सकती है…

You May Also Like

More From Author