रामदास भट्टा गुरुद्वारा साहिब में गुरु नानक देव जी महाराज जी का प्रकाश पर्व बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया

0 min read

रामदास भट्टा गुरुद्वारा साहिब में गुरु नानक देव जी महाराज जी का प्रकाश पर्व बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया गया,सर्वप्रथम सहज पाठ की समाप्ति हुई,उसके उपरांत भाई अमृतपाल सिंह जुगसलाई वाले ने कीर्तन गायन किया,उसके उपरांत अरदास हुई और संगत की बीच गुरु का अटूट लंगर वर्ताया गया।
गुरु घर मे तख़्त श्री पटना साहिब के महासचिव इंदरजीत सिंह, साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह,झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के प्रधान गुरचरन सिंह बिल्ला,आगाज़ संस्था के संरक्षक चंचल भाटिया जी को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया,वही सुरेंद्र सिंह शिंदा,परमजीत सिंह काले,दमनप्रीत सिंह,इंदरजीत सिंह,सुरजीत सिंह,राजवीर भाटिया,अमनजोत सिंह जी ने भी गुरु घर मे माथा टेका,
जैसा कि ज्ञात है पिछले 50 वर्षों से ज्यादा समय से गुरूनानक देव जी महाराज जी का प्रकाश पर्व रामदास भट्टा पुराना गुरुद्वारा साहिब में संगत के सहयोग से मनाया जा रहा है,मुख्य रूप से मनमोहन सिंह,जगजीत सिंह,देवेंद्रपाल सिंह,कुलदीप सिंह,कमलजीत सिंह,मदनपाल सिंह,हरबंश सिंह आदि सेवा में लगे थे

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author