जानिए क्या हुआ जब कोर्ट में गवाही देंने आई महिला के साथ मारपीट हुआ…

1 min read

आज दिनांक 18 मार्च 2023 जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के अंतर्गत मुख्य दंडाधिकारी सीजेएम के कोट के सामने जीआर केस नंबर 255/2018 मैं टेलको की रहने वाली महिला दीपा कुमारी जो गवाह के रूप में गवाही देने हेतु आई थी उसे सुनारी के रहने वाले रंजन जघेल के द्वारा काफी अभद्रता पूर्वक गाली गलौज देते हुए मारपीट का प्रयास किया गया और धमकी भी दी गई कि अगर वह मुकदमे को नहीं उठाएगी तो उसे जान मार देंगे इसकी सूचना दीपा कुमारी ने सीतारामडेरा थाने में जाकर लिखित रूप से शिकायत की उस समय कोर्ट में उपस्थित अधिवक्ता अमित कुमार उनके साथ अक्षय कुमार झा और कई सारे अधिवक्ता ने बीच-बचाव कर उस महिला की जान बचाई यह एक अप्रिय घटना है जिसकी सूचना माननीय सीजीएम महोदय को भी दे दी गई है और जिला बार संघ के तदर्थ समिति के अध्यक्ष माननीय लाला अजीत कुमार अंबास्ट को भी दे दी गई उस समय लगभग शाम का वक्त हो चुका था फिर भी 50 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author