साहिबजादों के शहीदी दिहाड़ा पर निकला नगर कीर्तन, गुरुवाणी से गूंजा रिफ्यूजी कॉलोनी क्षेत्र, गुरुद्वारा प्रधान सरदार गुरप्रीत सिंह एवं भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी हुए शामिल…..

1 min read

साहिबजादों के शहीदी दिहाड़ा पर निकला नगर कीर्तन, गुरुवाणी से गूंजा रिफ्यूजी कॉलोनी क्षेत्र, गुरुद्वारा प्रधान सरदार गुरप्रीत सिंह एवं भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी हुए शामिल

जमशेदपुर। श्री गुरु तेगबहादुर जी एवं सिख पंथ के इतिहास में अमर शहादत के प्रतीक चार साहिबजादों की शहीदी दिहाड़ा के पावन अवसर पर गुरुवार को रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा साहिब से पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला गया। इस अवसर पर वीर बाल साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की अद्वितीय शहादत को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेककर गुरु यश का गुणगान किया। इस दौरान “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा। नगर कीर्तन में गुरुद्वारा प्रधान सरदार गुरप्रीत सिंह एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं वीर बाल दिवस कार्यक्रम के प्रदेश सह-संयोजक कुलवंत सिंह बंटी मुख्य रूप से शामिल हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किया।

नगर कीर्तन रिफ्यूजी कॉलोनी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आरडी टाटा गोलचक्कर तक पहुंचा और पुनः गुरुद्वारा परिसर लौटकर संपन्न हुआ। नगर कीर्तन में चार साल के छोटे बच्चों से लेकर दस वर्षों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर एवं सेवा भाव से नगर कीर्तन का स्वागत किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुंजय सिंह के साथ गुरचरण सिंह, मंजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, हरजीत गंभीर, शरणपाल सिंह समेत स्त्री सत्संग सभा, सिख नौजवान सभा ने बड़ी संख्या में सक्रिय सहभागिता निभाई।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author