आस्था स्पेस टाऊन सोसाइटी के ईडीपी में रहने वाली श्रीमती गीता शुक्ला जी की माता श्रीमती कौशल्या देवी था का निधन……

0 min read

आस्था स्पेस टाऊन सोसाइटी के ईडीपी में रहने वाली श्रीमती गीता शुक्ला जी के माता श्रीमती कौशल्या देवी था का निधन हो गया।
ये मानगो डिमना रोड , वैभव कैलाश धाम , डी / 5 , शंकोसाई की रहने वाली थी और कल रात 11.30 के लगभग टीएमएच में स्वर्गवास हो गया।
श्रीमती कौशल्या देवी बिगत कुछ दिनों से टीएमएच में भर्ती थी। आस्था स्पेस टाउन के निवासियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि‌ दी और उनके परिवार को इस दुख की इस घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
ज्ञात हो की गीता शुक्ला जमशेदपुर शहर की प्रसिद्ध शख्शियत हैं और गोपाल मैदान में‌ हर वर्ष लगने वाले फ्लावर शो की प्रमुख सहभागी भी हैं।

You May Also Like

More From Author