श्री राम सेना के द्वारा चलाया गया जागरूकता सह स्वच्छता अभियान…

1 min read

आज दिनांक 10 सितंबर 2023 को सीतारामडेरा थाना अंतर्गत स्थित भुइयांडीह बस्ती, छायानगर, नंदनगर, ग्वाला बस्ती(भुइयांडीह) ,बिरसानगर थाना क्षेत्र स्थित ज़ोन नंबर 5, ज़ोन नंबर 6,नजदीक बस्तियों में जहां भारी बारिश के कारण जल-जमाव से डेंगू जैसे महामारी का प्रकोप बढ़ने की संभावना देखी जा रही थी और जहां अभी तक किसी भी संस्था अथवा शाशन, प्रशासन की टीम नहीं पहुंच सकी वैसे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर सैकड़ो की संख्या में श्रीराम सेना के सैनिकों के साथ श्रीराम सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय प्रमुख सोनू सिंह के द्वारा डेंगू के रोकथाम के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसमें मुख्य रूप से बमभोला सिंह, परशुराम सिंह”बागी”, चिंटू सिंह, अभय प्रताप सिंह, कल्याण मॉल, श्रवण अक्षय मिश्रा , महेश कुमार, विनोद सिंह, गोलू सिंह,विक्रम सिंह, सचिन भरद्वाज, विष्णु नाग,सुमित कुमार, दिवाकर सिंह, तेजप्रताप सिंह, मनीष चौबे, रोहित सिंह, समीर, रौशन, भूगन, सौरभ, गुरुदेव, मुन्ना, छोटू, काशी, गुलशन, बंकू का सहयोग रहा|

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author