पोटका विधायक संजीव सरदार के निर्देश पर आगामी छठ पूजा को देखते हुए खरकई नदी और कुसुम घाट की‌ सफाई की गई..

0 min read

छठ पर्व को मध्यनजर रखते हुए पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो एवं स्थानीय मुखिया जमुना हांसदा सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने मजदूरों से बागबेड़ा बडौदा घाट स्थित खरकाई नदी एवं कुसुम घाट का साफ सफाई करवाए। इस दौरान सुबह बेला में स्वयं प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो एवं स्थानीय मुखिया जमुना हांसदा, सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने देखरेख में मजदूरों से नदी के किनारे सारे कचरे को निकलवा कर साफ सफाई करवाए। ताकि छठव्रतदारियों को छठ करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। शेष बचे घाटो का भी साफ सफाई जारी रहेगा।
इस मौके पर स्थानीय मुखिया जमुना हांसदा,पंचायत समिति सदस्य सुशील यादव, मनीषा, सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य रूपा, समाजसेवी इंद्रजीत सिंह, अजीत सिंहा, मुन्ना सिंह सहित कई लोगों उपस्थित थे।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author