अपर श्रम आयुक्त कार्यालय जमशेदपुर- झारखंड सरकार द्वारा दिनांक 28/12/2023 शाम 4:00 बजे टाटा मोटर्स Convoyचालकों के महत्वपूर्ण विवाद पर, मजदूर प्रतिनिधि टाटा मोटर, ज्ञान सागर प्रसाद के शिकायत पर त्रिपक्षीय वार्ता रखी है जो बैठक दिनांक 23/11/23 को रखी गई थी!DLC जमशेदपुर विभागीय काम से उत्तरकाशी में रहने के कारण संपन्न ना हो सका था। बैठक में सभी ट्रांसपोर्टों ,TTCA प्रबंधन ,टाटा मोटर्स एवं मजदूर पक्ष को उपस्थित करने का निर्देश दिया गया है जिसकी प्रति मिलने के बाद मजदूर संगठन की ओर से एक आवश्यक बैठक TELCO कैंटीन गेट परिषद में दिन के 12: बजे रखा गया।बैठक को संबोधित करते हुए बात रखी, हेमंत सोरेन सरकार पूरे राज्य में घूम-घूम कर आम लोगों समस्याओं का समाधान में लगी है आर्थिक एवं कानूनी सहायता प्रदान कर रही है जिस क्रम में वर्षों से ,Convoy चालकों के कानूनी हक- जोर जबरदस्ती गुंडागर्दी तरीके से रोक कर रखा गया है- बंधुआ मजदूरी 370 रुपए में 24 घंटा काम लेना कोई ओवर टाइम वेतन भुगतान नहीं करना, चालकों का गाड़ी पहुंचने के क्रम में बीमा नहीं रहना, वर्षों से पीएफ का मामला लटका के रखना, ना सालाना बोनस देना ना ही एक्सीडेंट मुआवजा देना साथ ही मौलिक अधिकारों पर बैठक में निर्णय निकालना हेमंत सोरेन सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। मजदूर पक्ष एवं उनका पूरा परिवार इस बैठक से उम्मीद लगाए बैठा है इस बार न्याय हो जाए। बैठक में मुख्य रूप से। ज्ञान सागर प्रसाद विनोद कुमार सिंह, हरिशंकर , वीरेंद्र पाठक संतोष कुमार,त्रिलोचन सिंह जसपाल सिंह, जुगल प्रसाद, जयप्रकाश सिंह ,त्रिलोकी चौधरी, बैजनाथ प्रसाद, बलदेव सिंह विवेक कुमार, जनार्दन उपाध्याय, मुख्य रूप से उपस्थित रहेे|
