आज रोटी बैंक के तत्वाधान में फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की ओर से लगभग 400 लोगों को भोजन करवाया गया, संस्था का यह दानशील कार्यक्रम श्री अशोक केसरी जी की अध्यक्षता में एमजीएम हॉस्पिटल साकची में संपन्न हुआ।
संस्थागत इस दानशील कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक सदस्य श्री अभिमन्यु कुमार वरिष्ठ फोटोग्राफर सरदार दीदार सिंह भोगल के साथ संस्था के उपाध्यक्ष परमजीत कुमार (पिंटू) सचिव रुपेश कुमार (यश) सह सचिव सरदार दलजीत सिंह कोषाध्यक्ष सोमेन सरकार सह कोषाध्यक्ष शिवशंकर गोराई कार्यकारी सदस्य सरदार रंजीत सिंह गाबरी,राजेश चौहान एवम संस्था के सदस्य अवधेश सिंह,मनोज कुमार इत्यादि शामिल हुए।
हमारी संस्था फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर सामाजिक कल्याण हेतु प्रथम बार रोटी बैंक जमशेदपुर के साथ मिलकर इस कार्य को किया और आज मौजूद सदस्यों ने यह प्रण लिया कि भविष्य में इस तरह का दानशील कार्यक्रम और भी करते रहेंगे, संस्था का यह कार्य सभी सदस्यों की एकजुटता की वजह से ही संभव हो पाया है,अतः आप सभी सदस्यों से यह आग्रह है संगठित हों और अन्य फोटोग्राफरों को भी संगठित होने के लिए प्रेरित करें।
सभी फोटोग्राफर बंधु संस्था के साथ मिलकर कदम से कदम बढ़ाकर साथ चले तभी हम अपनी संस्था को एक उचित मुकाम और बुलंदी पर पहुंचा पाएंगे ।
