टाटा मोटर्स के चेचिस पहुंचने वाले चालकों के लगातार दुर्घटना में मौत हो रही है जिनका गाड़ियों के साथ इंश्योरेंस ना रहने के कारण कोई मुआवजा नहीं मिलता, जिसको लेकर लगातार धरना प्रदर्शन करना पड़ता है! टाटा मोटर्स द्वारा गाड़ियों का जो इंश्योरेंस कराया जाता है वह थर्ड पार्टी रहता है जिसका विरोध लगातार चालकों के द्वारा किया जा रहा है दुख की बात है जिला प्रशासन की ओर से भी इस पर कोई विचार नहीं किया जा रहा।
आज दिनांक 17/ 1 /2024 रहरगोड़ा के मुखिया हेमंत खालको एवं कुसुम पूर्ति जिला परिषद द्वारा टाटा मोटर्स कंवाई बुकिंग रोक दिया गया मृत चालक मुकुंद सिंह के मृत शरीर को रखकर जिनका देहांत टाटा मोटर्स के जम्मू चेचिस पहचाने के क्रम में उत्तर प्रदेश के कानपुर क्षेत्र में हो गया था जो गाड़ी कार्गो ट्रांसपोर्ट द्वारा भिजवाई जा रही थी।
भारी दबाव एवं ड्राइवर के समर्थन में जब Convoy बुकिंग रुक गई तो शाम 6:00 फैसला हुआ ₹4 लाख दिया गया फिर 244 चेचिस की बुकिंग हुई।
इस पूरे घटनाक्रम में टाटा मोटर परबंधन की फजियत हुई ड्राइवर द्वारा विरोध करके, इस घटना के उपरांत यह भी स्पष्ट हो गया कि टाटा मोटर प्रबंधन कानबाई चालकों का भरपूर शोषण करता है किसी कायदे कानून को नहीं मानता। जिस पर स्वतही जिला प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए|
