रामल्ला जी के प्राण प्रतिष्ठा पर शहर के दर्जनों समारोह में काले ने की शिरकत….

1 min read

प्रभु श्री राम जी की कृपा समस्त विश्व पर बनी रहे : काले

जमशेदपुर : अयोध्या धाम में श्री रामलला जी के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पूरे देश में अद्भुत उत्साह और उमंग है। इस पावन अवसर पर झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने शहर के सुप्रसिद्ध भालूबासा स्थित श्री श्री विजय बंजरग मंदिर, जंबू अखाड़ा, भुइंयाडीह स्थित कल्याण नगर श्री श्री सार्वजनिक शिव हनुमान मंदिर, गोलमुरी के केबुल टाउन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, ह्युमपाइप, छायानगर के श्री राधे गोविन्द हरि मंदिर निर्माण समिति, टेल्को प्लाजा स्थित श्री श्री ओंकारेश्वर मंदिर, न्यू केबुल टाउन, श्री श्री बजरंग अखाड़ा, मोहरदा श्री श्री शिव हनुमान मंदिर, गोपाल गौड़ अखाड़ा समिति, बारीडीह, विद्यापतिनगर स्थित श्री श्री शिव महावीर मंदिर, बारीडीह, विद्यापतिनगर स्थित बड़ा शिव मंदिर आदि स्थानों पर शामिल होकर पूजा अर्चना कर माथा टेककर, प्रसाद वितरण किया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि हर्ष, उल्लास और उत्सव के वातावरण में आज जमशेदपुर समेत पूरा देश भक्ति और आनंद के सागर में डूबा हुआ है। आप सभी श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम जी की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर की पुनर्स्थापना की हार्दिक शुभकामनाएँ। प्रभु श्री राम जी की कृपा समस्त विश्व पर बनी रहे।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author