बिष्टुपुर थाना कॉन्फ्रेंस हॉल में आदर्श सेवा संस्थान एवं जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के संयुक्त सहयोग से बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों का बाल विवाह, पॉक्सो एवं जेजे एक्ट विषय पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन…..

1 min read

दिनांक:-15/12/2024, स्थान-बिष्टुपुर थाना, कॉन्फ्रेंस हॉल,
आज आदर्श सेवा संस्थान एवं जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के संयुक्त सहयोग से बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों का बाल विवाह, पॉक्सो एवं जेजे एक्ट विषय पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदर्श सेवा संस्थान की सचिव प्रभा जयसवाल, कार्यकरणी सदस्य श्रीमती पूरवी घोष, श्री लक्ष्मी नारायण तिवारी, चंदन कुमारी जयसवाल, श्री रवीन्द्रनाथ चौबे, सीडब्ल्यूसी सदस्य – श्रीमती रूबी साहू और सभी सीडब्ल्यूपीओ ने दीया जलाया और अतिथियों का स्वागत किया और शुरुआत की। प्रशिक्षण।
रांची से आए रिसोर्स पर्सन श्री पीयूष सेनगुप्ता ने प्रशिक्षण की शुरुआत की और पूर्वी सिंहभूम जिले के पुलिस स्टेशन के सभी सीडब्ल्यूपीओ को बाल विवाह, पोक्सो और जेजे एक्ट के विषय पर प्रशिक्षित किया। बच्चों की सुरक्षा, कानून और कई संबंधित मुद्दों पर कई सवाल उठे। जिसका प्रशिक्षक एवं उपस्थित सभी प्रमुख व्यक्तियों द्वारा सहजता से उत्तर दिया गया। अंत में सभी लोगों ने POCSO एवं JJ ACT के बहुमूल्य भाग को समझा एवं शपथ ली कि वे बाल विवाह को रोकेंगे। इस कार्यक्रम में एक्सेस टू जस्टिस के समन्वयक सनातन पांडे एवं सदस्य राकेश मिश्रा, गुड्डी सिंह एवं युधिष्ठिर पॉल उपस्थित थे।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author