“काले ” कंबल वाले–

1 min read

हर हर महादेव सेवा संघ के बैनर तले लगातार 24 वें वर्ष झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने साधु समाज को कंबल ओढाकर अपने समाज सेवा के पुण्य पथ पर कदम बढाए।

नर सेवा नारायण सेवा – अमरप्रीत सिंह काले

जरूरतमंदों तक सेवा का संकल्प, हर हर महादेव सेवा संघ 24 वर्षों से कर रही कंबल सेवा ।

जमशेदपुर: हर हर महादेव सेवा संघ द्वारा विगत 24 वर्षों से कंबल वितरण की पवित्र परंपरा को निरंतर निभाया जा रहा है। परंपरा के अनुसार, रविवार को संघ के कार्यालय में साधु समाज के आशीर्वाद से इस वर्ष भी कंबल वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया।

संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि महादेव की कृपा और सभी सहयोगियों के प्रयास से यह सेवा कार्य हर साल सफलतापूर्वक संपन्न होता है। उन्होंने बताया कि संघ के स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को चिन्हित कर कंबल वितरित किए जाएंगे। इस सेवा कार्य का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुंचाकर सकारात्मक बदलाव लाना है।

अमरप्रीत सिंह काले ने इस अवसर पर कहा, “प्रत्येक जरूरतमंद में भगवान का वास होता है। उनकी सेवा करना ही सबसे बड़ा तीर्थ है। यह कार्य हमें न केवल सुकून देता है, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी पूरा करता है।” उन्होंने सभी सहयोगियों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य उनके समर्थन और साथ से ही संभव हो पाया है।

कार्यक्रम के दौरान संघ के प्रमुख सदस्यों जैसे जितेंद्र चावला, राजू मारवाह, पी. एन. पांडे, अखिलेश पांडे, विश्वनाथ राव, जूगुन पांडे, बिभाष मजूमदार, प्रिंस सिंह, रंजीत कुमार, कमलेश पाठक, और अन्य सहयोगियों ने भाग लिया। सभी ने इस नेक कार्य को जारी रखने का संकल्प लिया।

सेवा का यह प्रयास न केवल जरूरतमंदों को राहत पहुंचाता है, बल्कि समाज में एकता और करुणा का संदेश भी फैलाता है।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author