घोड़ाबांधा पंचायत भवन में पंचायत के पुर्व मुखिया स्वर्गीय बहादुर बेसरा की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में मंत्री रामदास सोरेन हुए शामिल…..

0 min read

जमशेदपुर प्रखण्ड अंतर्गत घोड़ाबांधा पंचायत भवन में पंचायत के पुर्व मुखिया स्वर्गीय बहादुर बेसरा 4वॉ जयंती के उपलक्ष में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । आज कुल 101 लोगों ने रक्तदान किया ।मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन जी शामिल होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया तथा प्रमाण पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किए ।
मुख्य रूप से मुखिया प्रमिला बेसरा वार्ड मेम्बर मुन्ना प्रामाणिक विक्रम बेसरा सुबाश चौधरी तुसर मंडल रवि महतो बापी गोराई बँटी सिंह रंजित गोराई अरुण सिंह जयराम महतो वोली कर्मकार पुटा बनर्जी आदि उपस्थित थे ।

You May Also Like

More From Author