डीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में वार्षिक पुरस्कार समारोह 2024- 2025 का भव्य आयोजन•••••

1 min read

डीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में वार्षिक पुरस्कार समारोह 2024- 2025 का भव्य आयोजन•••••
डीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस ने अपने वार्षिक पुरस्कार समारोह 2024-2025 का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों, सहपाठ्यक्रम गतिविधियों, अनुशासन और समग्र विकास का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थागत विकास, रणनीतिकार एवं सलाहकार डॉक्टर इंद्राणी सिंह के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों के माध्यम से छात्रो को दृढ संकल्प, आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास के महत्व से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने आगामी सत्र के लिए विद्यालय की नई दिशा एवं लक्ष्य साझा किए।
इसके पश्चात शाम के विशेष अतिथियों श्री दिलावर साहू महाप्रबंधक दैनिक जागरण और श्री पिनाकी गुप्ता बिजनेस हेड प्रभात खबर जमशेदपुर का सम्मान डीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस के अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार सिंह एवं निदेशक श्री सौगंध सिंह द्वारा आभार और सम्मान के रूप में किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलन एवं संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जो ज्ञान, मार्गदर्शन और विद्यालय के निरंतर सीखने की परंपरा का प्रतीक है। तत्पश्चात छात्रों द्वारा प्रस्तुत सुमधुर गणेश वंदना ने वातावरण को आध्यात्मिक, शांत और शुभ बना दिया।
निदेशक श्री सौगंध सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय की सफलता के महत्वपूर्ण स्तंभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अनुशासन सीखने की नींव है और शिक्षा एवं सहपाठ्यक्रम दोनों मिलकर संतुलित और आत्मविश्वासी व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं। उन्होंने नियमित उपस्थिति के महत्व एवं आगामी सत्र में लागू होने वाले आगामी शैक्षणिक उपक्रमों पर भी जोर दिया। इसके पश्चात प्रधानाचार्य श्रीमती गीता नायर ने वार्षिक विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों और सहशैक्षणिक प्रगति को रेखांकित किया गया।
नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को सामान्य प्रवीण्य, शैक्षणिक उत्कृष्टता, सर्वांगीण प्रदर्शन, अनुशासन और उपस्थिति हेतु मेडल प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। साथ ही बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक लाने में योगदान देने वाले शिक्षकों को भी प्रशंसा प्रमाण पत्र दिए गए।
मुख्य अतिथि ने अपने संदेश में विद्यालय की तैयारियों, छात्रों की प्रतिभा और अनुशासन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को कृतज्ञता, एकाग्रता और विकासशील दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामायण पर आधारित संगीतमय
प्रस्तुति, अंग्रेजी नाटक “डिटेक्टिव बॉन्ड एंड द केस आफ मिसिंग प्रोजेक्ट” और विषयगत फैशन शो “द अल्केमी आफ अर्थ” शामिल थे, जिनमें छात्रों की रचनात्मक आत्मविश्वास और मंच कौशल स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन और विद्यालय गान के साथ हुआ, जिससे पूरे वातावरण में गौरव, हर्ष और उत्सव की भावना व्याप्त हो गई।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author