जमशेदपुर शहर के प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में से एक काशीडीह‌ स्थित 𝘿. 𝙎. 𝙈. 𝙎𝙘𝙝𝙤𝙤𝙡 𝙁𝙤𝙧 𝙀𝙭𝙘𝙚𝙡𝙡𝙚𝙣𝙘𝙚 का दसवां वार्षिक खेलकूद समारोह टेल्को के सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न…..

0 min read

जमशेदपुर शहर के प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में से एक काशीडीह‌ स्थित 𝘿. 𝙎. 𝙈. 𝙎𝙘𝙝𝙤𝙤𝙡 𝙁𝙤𝙧 𝙀𝙭𝙘𝙚𝙡𝙡𝙚𝙣𝙘𝙚 का दसवां वार्षिक खेलकूद समारोह टेल्को के सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त महाप्रबंधक टाटा मोटर्स की श्री मोहन ठाकुर, ठाकुर प्यारा सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह, डायरेक्टर श्री सौगंध सिंह, श्री सौभाग्य सिंह, सचिव अभय सिंह, स्कूल प्रधानाचार्य गीता नायर की विशेष उपस्थिति में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने वाली रही। इस मौके पर कक्षा नर्सरी से छठवीं तक के बच्चों ने ड्रिल प्रस्तुत किया। कक्षा सातवीं से 12वीं तक के बच्चों ने मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट का किताब 𝙔𝙚𝙡𝙡𝙤𝙬 𝙃𝙤𝙪𝙨𝙚 को दिया गया ।
बेस्ट एथलीट अवार्ड रोशन पांडा और सोनम यादव को दिया गया।
मौके पर विभिन्न खेलों के उत्कृष्ट सहभागिता के साथ अभिभावकों का सहयोग भी सराहनीय रहा।‌
कार्यक्रम सहायक प्राचार्य जसपाल कौर ,खेलकूद शिक्षक जितेंद्र कुमार ,शिल्पी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ।

You May Also Like

More From Author