तो क्या पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की जासूसी हो रही थी…..?

1 min read

इस्तीफा लेते ही जिस तरह धनखड़ से सरकारी आवास वीपी एंक्लेव को तत्काल खाली करवाकर सील किया गया है, उससे यह पूरी तरह बगिंग का मामला लगता है।

बगिंग यानी अति सूक्ष्म उपकरणों से जासूसी। इस्तीफे का पूरा प्रकरण जितना रहस्यमय है और सरकार ने जिस तरह से चुप्पी साधी है, उससे भी इस सबके पीछे धनखड़ की जासूसी के संकेत मिलते हैं।

इस पूरे प्रकरण में कई ऐसे प्वाईंट हैं जो नोट किए जाने चाहिए-

  1. सोमवार को सदन की कार्रवाई के बाद धनखड़ को सरकार की ओर से कुछ ऐसा बताया गया कि वह बिना पहले से समय लिए रात सवा नौ बजे प्रोटोकॉल को लांघते हुए सीधे राष्ट्रपति से मिलने पहुंच गए। शायद वह बताने गये थे कि उनकी जासूसी हो रही है और राष्ट्रपति को उनकी मदद करनी चाहिए! मगर वहां उन्हें निराशा ही मिली!
  2. संभव है धनखड़ से वहीं इस्तीफे पर साइन ले लिए गए और उन्हें मौखिक रूप से बता दिया गया कि वे तत्काल वीपी एंक्लेव खाली कर दें। यही वजह थी कि धनखड़ ने सामान समेटने का काम सोमवार रात को ही शुरू कर दिया था, जबकि आवास खाली करने के आदेश मंगलवार को जारी हुए।
    आवास तत्काल खाली कराने के पीछे सरकार का यह डर रहा होगा कि धनखड़ को अपनी जासूसी के बारे में पता चल गया है, इसलिए वह किसी भी आईटी विशेषज्ञ की मदद से कुछ बग तलाश कर उन्हें साक्ष्य के रूप में पेश कर सकते हैं, तब सरकार के लिए मुश्किल हो जाएगी।
  3. आवास खाली होते ही या शायद खाली होने की प्रक्रिया के दौरान ही सरकारी टीम ने खुद आवास की डीबगिंग की होगी और खाली होने के बाद आवास को सील कर दिया।
  4. चौथा संकेत सबसे बड़ा संकेत है। मंगलवार और बुधवार को विपक्ष के कई नेताओं ने धनखड़ को मुलाकात का अनुरोध भेजा मगर वह वीपी एंक्लेव में किसी से मिलने को तैयार नहीं हुए, क्योंकि वह जानते थे कि इस आवास में बगिंग है और यहां बोला गया हर शब्द कोई सुन रहा है और सब देख रहा है! इसलिए वह वहां विपक्ष के किसी नेता से औपचारिक मुलाकात के लिए भी तैयार नहीं हुए!!

अब सवाल यह है कि उपराष्ट्रपति की जासूसी आखिर कौन करवा रहा था और क्यों करवा रहा था?
अगर उपराष्ट्रपति की जासूसी हो रही है तो फिर मंत्रियों-संतरियों सबकी हो रही होगी???

SPY POST अपने वेबसाइट पर विज्ञापन प्रकाशित नहीं करता है। अगर कोई‌ SPY POST के नाम से ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो हमें सूचित करें-9431539300

सुरेन्द्र सिंह की कलम से –👆👆

लेखक आज तक(नई दिल्ली )के वरिष्ठ पत्रकार रहे हैं। स्पाई पोस्ट के आग्रह पर ये आर्टिकल उन्होंने लिखा है।

You May Also Like

More From Author