गोल्डमेडलिस्ट निशानेबाज भारतीय सेना के वीर सपूत की सेहरा सजने से पहले उठी अर्थी…..

1 min read

𝙃𝙖𝙧𝙮𝙖𝙣𝙖 𝙋𝙖𝙣𝙞𝙥𝙖𝙩 𝙉𝙚𝙬𝙨 : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़ में पानीपत के जवान सत्यजीत ने सर्वोच्च बलिदान दिया। सेहरा बंधने से पहले ही उसकी अर्थी सज गई। घर में शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन उससे पहले बेटे के शहीद होने की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया।

पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से श्रीनगर से दिल्ली आ गया है और आज दिल्ली से पैतृक गांव शेरा भेजा जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पानीपत के जवान सत्यजीत की 5 अप्रैल को शादी होने थी, इसलिए वे छुट्टी पर अपने घर गए थे। शादी के वक्त ज्यादा भागदौड़ न पड़े, इसलिए जवान ने शादी के कपड़े खरीद लिए थे। 3 दिन पहले ही 9 फरवरी को सत्यजीत छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटे थे और अचानक से परिजनों को 11 फरवरी को खबर मिली कि बेटा शहीद हो गया, जिससे खुशी गम में बदल गई।

शूटिंग में गोल्डमेडलिस्ट थे सत्यजीत

पिता सज्जन सिंह के अनुसार, स्पोर्ट्स कोटे से 6 साल पहले सत्यजीत सेना में भर्ती हुए थे और 2 साल पहले प्रमोशन से सिपाही से हवलदार बन गए थे। भारतीय सेना में भर्ती होने से पहले शूटिंग में सत्यजीत नेशनल लेवल पर खिलाड़ी थे और जवान ने गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया था। हाल ही उन्हें आर्मी कमांडर पत्र से भी सम्मानित किया गया था।

पिता से प्रभावित होकर सेना में भर्ती हुए थे सत्यजीत

सत्यजीत के पिता सज्जन सिंह खुद भी भारतीय सेना में थे और 8 साल पहले सूबेदार के पद से रिटायर हुए थे। बेटा अपने पिता से प्रभावित था। उसका भी अपने पिता जैसे ही देश की सेवा करने का सपना था। यही वजह है कि स्पोर्ट्स में नेशनल लेवल के खिलाड़ी होने के बाद भी सत्यजीत ने सेना में जाना पसंद किया।

पैतृक गांव मे आज होगा अंतिम संस्कार

सत्यजीत के माता-पिता बेटे के पार्थिव शरीर को लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं और उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव शेरा में होगा। सत्यजीत के छोटे भाई अपने परिवार के साथ मतलौडा में रहते हैं। मंत्री, विधायक और प्रशासनिक अफसर भी जवान के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author