फुटपाथी दुकानदारों के अवैध कब्जे में साकची बाजार….

1 min read

जिम्मेदार कौन….?

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, साकची थाना या टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट….?

आगामी रामनवमी महोत्सव को ध्यान में रखते हुए स्थानीय थाना के द्वारा स्पष्ट हिदायत दी गई है सड़कों पर दुकान न लगाने का जिस कारण यह दृश्य साकची बाजार बाटा चौक का उभर कर आया है,चारों ओर खुली सड़क जिससे हर लाइन की ओर प्रवेश बिना किसी बाधा के हो पा रहा है।

लगभग 50-50 फीट की चारों ओर हर लाइन की सड़के हैं। जो अतिक्रमण करने के बाद अदृश्य हो जाती है। भुगताना हम सभी व्यापारियों को पड़ता है। क्योंकि सभी का व्यापार प्रभावित हो रहा है।

जिस सुगमता से आज ग्राहक बाजार में प्रवेश कर रहे हैं अतिक्रमित सड़कों में प्रवेश करने से भी उन्हें डर लगता है।

भविष्य में यह यथावत रह पाएगा….??

You May Also Like

More From Author