एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग–स्रोतों के अनुसार—CBI ने शुरू की अहम जांच, विदेशों से MBBS करने वाले डॉक्टरों पर कसा शिकंजा👇👇

1 min read

एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग ..

स्रोतों के अनुसार—CBI ने शुरू की अहम जांच, विदेशों से MBBS करने वाले डॉक्टरों पर कसा शिकंजा..

Oplus_16777216

नई दिल्ली। लाल किले धमाके के बाद केंद्रीय एजेंसियों ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए अब विदेश से MBBS की डिग्री लेने वाले डॉक्टरों पर भी पैनी नज़र रखनी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक CBI ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएई और चीन जैसे देशों से मेडिकल की पढ़ाई कर लौटे डॉक्टरों का पूरा डेटा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है।

  • सभी अस्पतालों को जारी हुआ विशेष निर्देश
    एजेंसियों ने दिल्ली-NCR के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को आदेश दिया है कि वे ऐसे डॉक्टरों का विस्तृत ब्योरा तुरंत उपलब्ध कराएं, जिन्होंने उपरोक्त देशों से मेडिकल की पढ़ाई की है।
  • “डॉक्टर टेरर मॉड्यूल” की कड़ियों की जांच
    जांच एजेंसियों को शक है कि हाल ही में उजागर हुए कथित “Doctor Terror Module” से जुड़े नेटवर्क में कुछ डॉक्टरों की भूमिका हो सकती है। इसी परख के लिए उनके दस्तावेज़, प्रमाणपत्र और गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है।
  • दस्तावेज़ हुए एक्सेस: जांच में नए सुराग
    एजेंसियों के पास ऐसे कई दस्तावेज़ पहुंचे हैं, जो इस मॉड्यूल से जुड़े कुछ संदिग्ध नामों की ओर इशारा करते हैं। हालांकि CBI और अन्य एजेंसियों ने आधिकारिक तौर पर अभी कोई बयान जारी नहीं किया है।

लाल किले धमाके के बाद यह कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों की अब तक की सबसे व्यापक स्कैनिंग मानी जा रही है।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author