नव निर्मित “जन विकास मंच” (JVM) की ओर से सौरभ विष्णु के नेतृत्व में संविधान के जनक “बाबा भीमराव अम्बेडकर” की जयंती मनायी गई।

1 min read

नव निर्मित समिति “जन विकास मंच” (JVM) की ओर से सौरभ विष्णु के नेतृत्व में संविधान के जनक बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनायी गई।

सौरभ विष्णु ने कहा की जिस तरह विधानसभा इलेक्शन के बाद आम जनता अपने मूल भूत सुविधा के लिए परेशान है , इसको लेकर मैं और जन विकास मंच के सभी लोग पुर जोर आंदोलन करेंगे और आम जनता को उसका हक दिलाने का कार्ये करेंगे । उन्होंने मानगो में पानी की समस्या और नगर निगम चुनाव ना होने की वजह से शहर पर ब्युरोक्रेट का राज बताया जो की लोकतंत्र के हित में नहीं है ।

सौरभ विष्णु ने कहा की बाबा भीम राव अम्बेडकर ने आम लोगो के लिए सविधान मे जो कुछ लिखा है, उनके रास्ते पर चलने का कार्ये करेंगे और आम जनता को जागरूक करेंगे।

ताकि वो अपना हक जान सके और अपने हक के लिए लड़ सके । आज आम जनता को जागरूक होने की ज़रूरत है । अंबेडकर जयंती के दिन आज उन्होंने “जन विकास समिति” (JVN) की भी घोषणा की जिसके बैनर के तले अंबेडकर जयंती का आयोजन हुआ । आने वाला समय में इस समिति का विस्तार होगा ।

आज युवा गलत संगत और नशे की लत के वजह से बर्बादी के तरफ जा रहे है वैसे भटके हुए नौजवानों को हम काउंसलिंग करके उनको वापस मुख्यधारा मे लाने का कार्ये करेंगे ।

आने वाले दिनों मे हम जन विकास मंच के बैनर तले जनता के लिए हर कार्ये करेंगे और जनता को उनका हर हक दिलाने का कार्ये करेंगे ।

इस जन विकास मंच के बैनर तले मुख्य रूप से सौरभ विष्णु , दशरथ चौबे , पूर्व जीएसटी कमिश्नर सीता राम, एबीएम कॉलेज गोलमुरी प्राचार्य डॉ पीयूष , महेन्दर मिश्रा , शिव प्रकाश शर्मा , भगवान मिश्रा, मनु धोके, नवीन चन्द, अनिल मुखी, प्रमोद मिश्रा , तिवारी बाबा , दिलीप ओझा, अभय मिश्रा और करीब सैकड़ो की संख्ये मे लोग उपस्थित थे तथा सभी ने संकल्प लिया की आने वाले दिनों मे सभी जन हित मे कार्ये करेंगे ।

You May Also Like

More From Author