घाटशिला के जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह की गिरफ्तारी का क्या है सच…..?

1 min read

घाटशिला के जिला परिषद सदस्य करण सिंह और उसके मित्र भाजपा नेता हरप्रीत सिंह को मऊभंडार टीओपी के पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शिकायतकर्ता सह बिल्डर रोशन लाल गुप्ता के लिखित शिकायत पर यह कार्यवाही की गई।
दोनों आरोपियों पर रंगदारी, धमकी, मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में थाना में कांड संख्या 37/25 दिनांक 28.05.2025 को धारा 308(5), 126(2), 115(2), 303(2), 352/351 (2),111(2) 35 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है।
👉👉 कौन है रोशन लाल गुप्ता…..
शिकायतकर्ता सह बिल्डर रोशन लाल गुप्ता अतीत में बलात्कार मामले में करीब 4 साल जेल में रह चुका है और पूर्व में इन पर सरकारी नाली को भी बेचने का आरोप लग चुका है। रौशन लाल गुप्ता दाहीगोडा (घाटशिला) में हनुमान मंदिर के पास एक बिल्डिंग का निर्माण करवा रहे थे परंतु उस बिल्डिंग से निकलने वाली पानी का कोई रास्ता नहीं बन पा रहा था।
उसी को बनाने के क्रम में यह सारा विवाद हुआ।

👉👉कौन है करण सिंह…..

महंगी गाड़ियों के शौकीन और लगभग 2 से 3 साल में अपनी गाड़ी को बदलने का शौक रखने वाले करण सिंह इस बार घाटशिला से पार्षद चुने गए।
कम समय में ज्यादा आगे बढ़ने की आदत इसे बार-बार मुसीबत में डालती है।
लगभग 1 साल पहले घाटशिला में बन रहे एक प्रभावशाली झामुमो नेता के भांजा के “घाटशिला सिटी सेंटर” के निर्माण के समय भी कर्ण विवादों में आ चुके हैं।
कर्ण सिंह के चचेरे भाई जो की लॉटरी किंग के नाम से जाने जाते हैं ,के सहयोग से अपना प्रभाव बढ़ाने में लगे थे।
सूत्रों ने बताया कि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक थी सरयू राय कर्ण को दत्तक पुत्र की तरह मानते थे और करण सिंह की गिरफ्तारी की खबर सुनने के बाद जमशेदपुर पश्चिम के विधायक दलबल के साथ में घाटशिला पहुंचे और करण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने पर विरोध किया ।
👉👉इस पूरे मामले का कौन है सुत्रधार….?

सूत्रों ने बताया कि पर्दे के पीछे से इस खेल को वर्तमान में जिला २० सूत्री समिति के सदस्य की देखरेख में अंजाम दिया गया है और उसे सत्ताधारी दल के नेताओं का संरक्षण और आशीर्वाद प्राप्त है।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author