टाटा स्टील आईडी शतरंज 2025 प्रतियोगिता का रोमांचक समापन…..

0 min read

टाटा स्टील आईडी शतरंज 2025 प्रतियोगिता का रोमांचक समापन

जमशेदपुर, 23 जुलाई: जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित चेस ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित टाटा स्टील आईडी चेस 2025 टूर्नामेंट का आज समापन हुआ। प्रतियोगिता में 16 आईडी यूनिट्स के 85 प्रतिभावान खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

शेयर्ड सर्विसेज के आदर्श कुमार ने बेहतरीन खेलते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीएसके के संजय कुमार स्वेन दूसरे स्थान पर रहे, जबकि शेयर्ड सर्विसेज के ही झा कौशल कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।

समापन समारोह में टाटा स्टील की इवेंट मैनेजमेंट और प्रोटोकॉल हेड मर्लिन फ़िरदौस अंकलेसारिया ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का संचालन अनुभवी निर्णायकों की टीम ने किया, जिसमें मुख्य निर्णायक जयंत भुइयां के साथ विशाल कुमार मिंज, विक्रम कुमार, सौखिन प्रमाणिक, शुभांगी वर्मा और चिरंजी लाल शामिल थे।

खेल विभाग की ओर से अनन्या लेपी और रेणु भदौरिया ने भी अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों की रणनीतिक समझ और विश्लेषण क्षमता का परिचायक रहा, बल्कि उनके खेल के प्रति समर्पण और उत्साह को भी दर्शाता है।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author