यह व्यक्ति #कानपुर का #अखिलेशदुबे है!
पेशे से अधिवक्ता है….. विकास दुबे का नाम सुना है ना यह उससे बहुत बड़ा वाला है!
फ्री में पुलिस के मुकदमों में फर्द वगैरह लिखता उनके मुकदमे तैयार कर देता था, धीरे-धीरे दरोगा सिपाही से लेकर मित्रता एसपी, डीएसपी तक हो गई! इसके गैंग में सैकड़ो लड़कियां काम करने लगी जिसमें कानपुर की एक लड़की जों मिस यूपी रह चुकी है वो भी शामिल है!
इसका मेन काम लड़कियो के माध्यम से लोगों के ऊपर फर्जी रेप केस का मुकदमा करवाकर पैसे वसूलना था, इसके गैंग में कई वकील और पुलिस वाले भी काम कर रहे थे! धनवान लोगों को निशाना बनाते और करोड़ों रुपए की वसूली करते इसके आलावा उनकी कीमती जमीने फ्री में लिखवा लेते एक-एक व्यक्ति से करोड़ो रुपए की वसूली और कीमती जमीने अलग से सत्ताधारी दल के एक नेता से इसका जमीनी विवाद हुआ तो उसे भी फर्जी रेप केस में फंसा दिया, उन्होंने डर कर हाथ पाँव जोड़कर माफ़ी मांग, जमीन छोड़ दी! ज़ब इस #वसूलीबाज #अखिलेशदुबे के ऊपर SIT की जाँच बैठी तो वो सामने आए!
इतना ही नहीं इसके गैंग की लड़कियां अमीर घरों में शादी करती उसके कुछ दिन बाद ही उनके ऊपर मुकदमा करके करोड़ों रुपए की वसूली करी जाती! अखिलेश के दो नंबर के काम में #पुलिस भरपूर साथ देती थी दबाव बनाती थी जबरदस्त तरीके से ! ऐसा करके इसने लगभग 5 अरब से ज्यादा की संपत्ति खुद की बनाई है चेलो और साथ देने वालो नें भी जमकर कमाया!
अब इस पर SIT की जाँच चल रही है 54 से ज्यादा मुकदमे रंगदारी वसूलने, जमीन कब्जाने, झूठे रेप केस में फसाने और धमकाने की गंभीर धाराओ में दर्ज किए गए है…. इसके चेले अभी भी इसे निर्दोष बता रहे…. जैसे लड़कियो को पर केस FIR करवाते ही 2 लाख का पेमेंट किया जाता! वसूली की रकम से कइयों का घर चलता था जैसा जिसका काम वैसा पेमेंट, कुछ पकड़े गए कुछ पुलिस की रडार पर चल रहे तो कुछ फरार हो गए! पुलिस नें आज इनकी सम्पत्तियों का विवरण सार्वजनिक किया है! महोदय का कानपुर में दीप सिनेमा रोड पर #ABC न्यूज (वेब पोर्टल) के नाम से एक भारी भरकम ऑफिस है यानि पत्रकारिता का भी चोला पहन रखे थे! उसी के बगल में महंगे महंगे प्लाट पड़े है…. नैनीताल में रिसार्ट है.
Police Commissionerate Kanpur Nagar के पुलिस कमीशनऱ नें लोगो से अपील करी है कि अगर वह भी अखिलेश दुबे या उसकी टीम के द्वारा सताए गए हैं उनसे भी वसूली हुई है तो अखिलेश दुबे के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट करें सामने आए ताकि अखिलेश दुबे के ऊपर मजबूत कानूनी कार्यवाही करी जा सके!! दुबे का वसूली नेटवर्क केवल कानपुर तक सीमित नहीं था! कानपुर के कई पत्रकार बताते है की…..
UP Police अगर सही से ईमानदार अधिकारियो की टीम लगाकर जाँच करवाए तो प्रदेश और देश भर में इनकी वसूली पीड़ित सामने आ जाएंगे.



