जमशेदपुर साक्ची स्थित शारदा मणि उच्च विद्यालय की शिक्षिका के द्वारा अपने ही विद्यालय की वर्ग नवम की छात्रा रितु मुखी को परीक्षा के दौरान भरी कक्षा में अन्य छात्राओं के सामने बुरी तरह प्रताड़ित एवं अपमानित किए जाने की घटना से बुरी तरह आहत छात्रा विद्यालय से घर पहुंचने पर स्वयं को किरासन तेल छिड़ककर आत्महत्या का प्रयास किया । इस दौरान उसके शरीर का 75% भाग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौके पर परिजनों ने किसी तरह उसकी जान बचाई और चिकित्सा हेतु पहले जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल और इसके बाद बेहतर चिकित्सा हेतु जमशेदपुर के हैं टी एम एच के बीसीयू में भर्ती कराया है। जहां पीड़िता रितु मुखी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। रितु मुखी के गंभीर स्थिति को लेकर परिजनों का बुरा हाल है ।इसे लेकर जमशेदपुर के छाया नगर एवं अन्य लोगों में काफी आक्रोश है। मौके पर आज पीड़िता और उसके परिजनों की स्थिति का जायजा लेने के लिए झारखंड के अवकाश प्राप्त, पूर्व डी आई जी राजीव रंजन सिंह एवं शहर की जानी मानी महिला समाज सेविका सह राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन की प्रांतीय वरीय निदेशक – रानी गुप्ता जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल पहुंचे । परिजनों से मिलकर हालचाल जाना और भरपूर सहयोग का इरादा जाहिर किया। इस दौरान रानी गुप्ता ने अपने संगठन की ओर से इस जघन्य घटना की भर्त्सना करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की लड़ाई में शामिल होते हुए टीएमएच अस्पताल पहुंचकर पीड़िता की माता- सरस्वती मुखी और उनके परिजनों का हालचाल जाना , साथ ही पीड़िता के परिवार जनों को भरोसा दिलाया उनकी संस्था और वे स्वयं इंसाफ की इस लड़ाई में सदैव उनके साथ हैं। जिला प्रशासन से उन्होंने गुहार लगाई है पीड़िता रितु मुखी के जीवन की रक्षा हेतु एवं बेहतर से बेहतर इलाज के लिए व्यवस्था करें , पीड़िता का परिवार बहुत ही गरीब है उसे आर्थिक सहयोग मुहैया कराया जाए , दोषी शिक्षिका को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं यदि इस घटनाक्रम में विद्यालय के अन्य अधिकारी दोषी हैं उन पर भी कार्यवाही किया जाए साथ ही उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना किया पीड़िता रितु मुखी जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ कर सकुशल घर आवे और आगे की शिक्षा ग्रहण करें।
