मसल्स डिस्नोफाई से पीड़ित बच्चे की मदद की अपील की समाजसेवी रवि जायसवाल ने…

1 min read

जमशेदपुर के टीचर्स कॉलोनी निवासी दंपत्ति कई दिनों से डॉक्टर के चक्कर लगाकर परेशान हैं। दरअसल उनके 9 वर्षीय पुत्र अर्णव कुमार को मसल डिस्रोफाई है। यह ऐसी समस्या है जिसका इलाज तो संभव है परंतु इलाज का खर्चा इतना ज्यादा है कि अर्णव के पिता जो शिक्षक हैं वह अपने पुत्र का इलाज कर पाने में असंभव हैं। कई अस्पताल और कई डॉक्टर के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन अभी तक निराशा ही उनके हाथ लगी है । अर्णव कुमार न ही चल पाता है और ना ही स्कूल जा पा रहा है । इस समस्या के कारण उसके माता-पिता उसे हाथ पकड़ कर चलाते हैं तब वह चल पाता है। यही कारण है कि उसकी शिक्षा भी नहीं हो पा रही है वह स्कूल भी नहीं जा पा रहा है। अर्णव के माता-पिता सहायता की आस लेकर जमशेदपुर के युवा समाजसेवी रवि जायसवाल के पास पहुंचे जिन्होंने उन्हें आर्थिक मदद की लेकिन इलाज का खर्च इतना है जिसके लिए समाज के और लोगों को भी आगे आना पड़ेगा। “आप उन्हें सहायता करें” ये अपील युवा समाजसेवी रवि जायसवाल ने की है। साथ ही साथ उनका स्कैनर में आप सहायता राशि दे सकते हैं। ये स्कैनर से पैसा अर्णव के माता पिता को जायेगा। पिता का नाम राजीव कुमार है। वे टीचर्स कॉलोनी , डिमना, मानगो, जमशेदपुर के निवासी हैं।

मदद की रकम इसे स्कैन कर भेज सकते हैं..

You May Also Like

More From Author