अल कबीर पोलिटेक्निक कालेज के छात्रों के ऊपर हमले का मामला— कालेज प्रबंधन अगर सच बोल रहा है तो कैम्पस के अंदर लगे सीसीटीवी का फुटेज जारी करे…

1 min read


अलकबीर पोलिटेक्निक कालेज के कुछ छात्रों पर हुए जानलेवा हमला संदिग्ध नजर आता है| कालेज के कम्प्यूटर विभाग की शिक्षिका चंदना शर्मा के कथनानुसार कालेज के अंदर कुछ बाहरी युवकों ने घातक हथियारों से लैस होकर प्रवेश किया और कालेज के विधार्थियो के साथ मारपीट की| इस मारपीट में कालेज के दो छात्र नवजोत और अनीस जख्मी हो गए| इनके अनुसार इनके सर पर वाइन की खाली बोतल से प्रहार किया गया|
ऐसा प्रतीत होता है कि कालेज प्रबंधन सच्चाई को छुपाना चाहता है और कालेज की छवि को नुकसान होने से बचाना चाहता है| कालेज में कोएजुकेशन यानि कि सहशिक्षा है और छात्र-छात्राएं सहपाठी के रूप में साथ में शिक्षा ग्रहण करते हैं| सुत्रों ने बताया कि कालेज में छात्र- छात्राओं के बीच अनुशासन स्थापित करने में कालेज प्रबंधन पुरी तरह असफल साबित हुआ है और कालेज में आए दिन मारपीट, छेडख़ानी और अनुशासनहीनता के मामले होते रहते हैं| सुत्रों ने बताया कि मारपीट के इस विवाद के जड़ में भी छेडखानी का ही मामला है, जिसे कालेज प्रबंधन हर हाल में छुपाना चाहता है, ताकि कालेज की छवि खराब ना हो|
कालेज की कम्प्यूटर की शिक्षिका चंदना शर्मा के अनुसार कुछ बाहरी युवक कालेज परिसर में जानलेवा हथियारों से लैस होकर बलपूर्वक घुस आए और शांति को भंग करने की कोशिश की| यदि यह सत्य है तो कालेज परिसर में चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी लगा हुआ है और कालेज प्रबंधन को चाहिए कि वह सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करे ताकि सच सामने आ सके और दोषियों को गिरफ्तार किया जा सके|
दूसरी महत्वपूर्ण बात ये है कि अगर इस तरह की कोई घटना घटी है तो कालेज प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन में साक्ष्य के साथ इसकी लिखित शिकायत क्यों नहीं की?
ये सारी बातें कालेज प्रबंधन की नियत पर शक पैदा करती है और सबसे गौर करने वाली बात यह है कि कालेज प्रबंधन ने इस मारपीट की कोई वजह नहीं बताई है|

You May Also Like

More From Author