केबल कंपनी मशीन चोरी प्रकरण में विधायक सरयू राय ने गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज तो कराई परंतु नहीं करवा सके 𝙁. 𝙄. 𝙍…..
कभी शहर की शान कहलाए जाने वाले केबल कंपनी जो कि उद्योग जगत के नवरत्नों में शामिल था, पता नहीं किस मनहूस की नजर लगी कि वर्तमान में इस कंपनी के कुछ अवशेष ही नजर आते हैं। भारतीय इतिहास में हमारे देश को दूसरे देशों से आए अतिक्रमणकारियों ने जमकर लूटा । जाते-जाते उन लुटेरे अतिक्रमणकारियों ने अपने रक्त की कुछ बंदे इस देश के स्थानीय लोगों के रक्त कोशिकाओं में प्रवाहित कर गए। वैसे लोगों ने उन अतिक्रमणकारियों की परंपरा को जीवित रखा और आज भी वह यह कार्य बदस्तूर जारी रखे हुए हैं।
जून 2020 में केबल कंपनी में करोड़ों की मशीनों को पुलिसिया सांठगांठ से कंपनी से बाहर खड़ी ट्रकों पर लोड कर गायब कर दिया गया। जब रात के अंधेरे में हो रही इस घटना की जानकारी केबल कंपनी के कर्मचारियों को लगी तो जमकर हंगामा हुआ ।
परंतु नतीजा वही ढाक के तीन पात। दरअसल लुटेरों का यह गठबंधन इतना मजबूत था कि कर्मचारियों के जबरदस्त विरोध और हिंसक विरोध के बावजूद करोड़ो की चोरी का या खेल बड़े आराम से निपटा दिया गया।
इस घटना के बाद जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय ने केबल कंपनी में चोरी रोकने और चोरों के खिलाफ स्वयं शिकायतकर्ता बनाकर गोलमुरी थाना में प्राथमिक हेतु एक आवेदन दिया था। इसके बाद सरयू राय ने इस मामले को झारखंड विधानसभा के पटल पर भी उठाया परंतु आश्चर्य की बात है कि एक विधायक द्वारा स्वयं शिकायतकर्ता बनकर 𝙁. 𝙄. 𝙍. करने हेतु दिए गए आवेदन पर 𝙁. 𝙄. 𝙍. हुआ ही नहीं ।
अचंभित करने वाली बात यह है कि अगर एक विधायक के आवेदन पर एफआईआर दर्ज नहीं होता है तो एक आम आदमी के साथ क्या होता होगा? दूसरी बात यह है की सरयू राय के द्वारा दिए गए आवेदन को मात्र सनहा के रूप में दर्ज कर खानापूर्ति की गई , ,प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई ।
अगर थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई तो कानून के जानकार सरयू राय ने न्यायालय का सहारा क्यों नहीं लिया? इस मामले को लेकर जनप्रतिनिधि होने के नाते आंदोलन का रास्ता क्यों नहीं चुना?
इन सारे प्रश्नों का उत्तर सरयू राय ही दे सकते हैं क्योंकि केबल कंपनी के कर्मचारियों की आह आज भी केबल कंपनी बंद होने और उसे लूटने वालों के लिए निकल रही है।
नोट — केबल कंपनी में चोरी की वारदात की उस रात जो सिक्योरिटी एजेंसी पदस्थापित थी उसका नाम “𝙊𝘽𝙀𝘿𝙄𝙀𝙉𝙏 𝙎𝙀𝙍𝙑𝙄𝘾𝙀𝙎 𝙋𝙍𝙄𝙑𝘼𝙏𝙀 𝙇𝙄𝙈𝙄𝙏𝙀𝘿” था।

