एमएलए पूर्णिमा साहू ने किया जेसीपीएल 4.0 का उद्घाटन, खेल भावना की सराहना…..

1 min read

एमएलए पूर्णिमा साहू ने किया जेसीपीएल 4.0 का उद्घाटन, खेल भावना की सराहना

जमशेदपुर:

जेसीआई जमशेदपुर रॉयल्स द्वारा आयोजित दो दिवसीय जयसी प्रीमियर लीग (जेसीपीएल) 4.0 का शुभारंभ शनिवार को ट्यूब मेकर्स क्लब में उत्साहपूर्ण माहौल के बीच हुआ। प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन जमशेदपुर पूर्व की विधायक पूर्णिमा साहू ने किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेल युवाओं और पेशेवरों के बीच एकता, अनुशासन और टीम वर्क को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम हैं।

खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों को संबोधित करते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि जेसीआई जमशेदपुर रॉयल्स शहर में खेल संस्कृति को निरंतर प्रोत्साहित कर रहा है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जयसी प्रीमियर लीग जैसे आयोजन टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आपसी समन्वय को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल भावना पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जीत और हार से अधिक महत्वपूर्ण खेलों में भागीदारी, सीख और आपसी सौहार्द होता है।

प्रतियोगिता के पहले दिन शहर की विभिन्न प्रमुख संस्थाओं और संगठनों की टीमों के बीच रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबले देखने को मिले। पहले मैच में मारवाड़ी युवा मंच (एमवाईएम) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जमशेदपुर डेंटल एसोसिएशन को पराजित किया।
दूसरा मुकाबला डीबीएमएस एलुमनी और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के बीच खेला गया, जिसमें डीबीएमएस एलुमनी की टीम ने प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
तीसरे मैच में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने बिल्डर्स एसोसिएशन को मात देकर निर्णायक जीत हासिल की।
चौथे मुकाबले में मेजबान टीम जेसीआई जमशेदपुर रॉयल्स ने यंग इंडियंस को हराकर स्थानीय दर्शकों का दिल जीत लिया।
दिन के पांचवें मैच में लोयोला एलुमनी ने सीआईसीएएसए, जमशेदपुर को पराजित कर प्रतियोगिता की प्रतिस्पर्धा को और रोचक बना दिया।

यह क्रिकेट लीग जेसी विवेक अग्रवाल, अध्यक्ष, जेसीआई जमशेदपुर रॉयल्स के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है, जिसमें जेसी उत्सव मित्तल (सचिव), जेसी विशाल अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) और तारकिशोर अग्रवाल सहित संगठन के अन्य सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है। सभी के संयुक्त प्रयासों से उद्घाटन दिवस के मैच और व्यवस्थाएं सफलतापूर्वक संपन्न हुईं।

आधुनिक तकनीक के साथ कदम मिलाते हुए जेसीपीएल 4.0 का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है, जिससे दूर-दराज के क्रिकेट प्रेमी भी मैचों का आनंद ले सकें और आयोजन की पहुंच स्टेडियम से बाहर तक बढ़ सके।

रविवार को प्रतियोगिता का रोमांच और बढ़ेगा, जब शेष टीमें सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में आमने-सामने होंगी और जेसीपीएल 4.0 की ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए जोर आजमाइश करेंगी।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author