मेंस यूनियन और एआईआरएफ के संयुक्त तत्वावधान में पुरानी पेंशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर चार दिवसीय भूख हड़ताल शुरू…

1 min read

Chakradharpur

दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में मेंस यूनियन और एआईआरएफ के संयुक्त तत्वावधान में पुरानी पेंशन को पुणह: लागु करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर चार दिवसीय भूख हड़ताल सोमवार से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट का समीप किया जा रहा है.मेंस यूनियन के द्वारा यह भूख हड़ताल अगले 11 जनवरी तक किया जाएगा । भूख हड़ताल के दौरान मेंस यूनियन के नेताओं ने केंद्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया.इस भूख हड़ताल नेतृत्व मेंस यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा कर रहे हैं। उनके साथ मंडल संयोजक एमके सिंह सहित अन्य मौजूद हैं। मेंस यूनियन का कहना है की मौजूदा केंद्र सरकार जिस तरह से रेलवे का निजीकरण कर रही है। इससे रेलकर्मी त्राहिमाम कर रहे हैं। वहीं रेल परिचालन सहित रेलवे के संसाधन खतरे में आ गए हैं। दूसरी तरफ रेल कर्मियों की संख्या लगातार कम हो रही है, पोस्ट सरेंडर हो रहे हैं। रेल कर्मियों को मिलने वाली सुविधाओं और भत्तों में कटौती की जा रही है। सबसे बड़ा मुद्दा आज नयी पेंशन स्कीम है जिससे सेवानिवृत्ति के बाद रेलकर्मियों को भारी नुकसान हो रहा है।
बताया गया की 100 वर्ष पहले एआईआरएफ ने लम्बी लड़ाई के बाद पुरानी पेंशन योजना का लाभ लड़कर लिया था। लेकिन वर्ष 2004 में आई भाजपा की सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम को बंद कर दिया और नयी पेंशन योजना लागू कर दी। इस योजना में रेल कर्मियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। जो पेंशन बुढ़ापे का सहारा था वह पेंशन अब बुजुर्गों के लिए मुसीबत बन गयी है। नयी पेंशन योजना का चौतरफा विरोध हो रहा है। मेंस यूनियन तब तक संघर्ष करेगी और लोकतान्त्रिक तरीके से आंदोलन करेगी जब तक नयी पेंशन योजना को निरस्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं कर दी जाती है। मेंस यूनियन ने कहा है की जरुरत पड़ी तो पुरे देशभर में रेल चक्का जाम भी आने वाले दिनों में किया जायेगा, जिसका पूरा जिम्मेवार रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार होगी। मौके पर मेंस यूनियन के रामशंकर साहू, आरके श्रीवास्तव, संजय सिंह, एसएन शिव, एआर रॉय, नितेश कुमार, दिलीप चटर्जी, विश्वजीत बड़ाईक, शिवनाथ विश्वकर्मा, अरविन्द वर्मा, आरघा विश्वास और गौतम विश्वास सहित अन्य मौजूद थे।

You May Also Like

More From Author