साकची स्थित डालडा लाइन के 150 दुकानों का प्रतिनिधित्व करने वाले दुकानदारों के संगठन “रिटेल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन” के प्रतिनिधिमण्डल नें अध्यक्ष श्री सोमनाथ तिवारी के नेतृत्व में जमशेदपुर के नवनियुक्त उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा और दुकानों की सुरक्षा के प्रति उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट करवाया|
उस क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित हाईमास्ट लाईट लगाने की भी मांग की, साथ ही पुलिस की लगातार गश्त लगाने की भी मांग की| उपायुक्त ने जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया|


