बाराद्वारी कुम्हारपाड़ा श्री शिव शनि हनुमान मंदिर के द्वारा 05.06.2024 को कलश यात्रा एवं सुंदरकांड का आयोजन निर्धारित…

1 min read


आज दिनांक 19/5/ 2024 ko बाराद्वारी कुमारपारा श्री शिव शनि हनुमान मंदिर के जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया, जिसमे मंदिर के संस्थापक विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि आगामी 5/ 6/ 2024 को सुबह 6 बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया है जो की बाराद्वारी कुमारपारा मंदिर से प्रारंभ होकर गाजे बाजे के साथ साकची होते हुए दोमुहानी से कलश लेकर बाराद्वारी कुमारपारा मंदिर वापस आएगी जहा श्रद्धालु लोग के लिए महाभोग का आयोजन किया गया है और संध्या 5:00 से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। वही 06/06/ 2024 को प्रातः 04 बजे श्री शनि देव को पंचतत्व स्नान कराया जाएगा उसके बाद दोपहर 01बजे से संध्या 5:00 बजे तक महाप्रसाद सभी श्रद्धालुओं को वितरण किया जाएगा। रात्रि 08 बजे से भव्य जागरण एवं झांकी का आयोजन किया जाएगा। वही मंदिर कमेटी के सहयोगी चिंटू सिंह राजपूत ने जमशेदपुर के सभी भक्तजन से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम में शामिल हो पुण्य का भागी बने।

You May Also Like

More From Author