जमशेदपुर पूर्वी में राजपूत वोटरों का सबसे बड़ा दावेदार कौन…..?

1 min read

जमशेदपुर पूर्वी में राजपूत वोटरों का सबसे बड़ा दावेदार कौन…..?
2019 के विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम के भाजपा विधायक सरयू राय को टिकट नहीं मिला और उन्होंने अपना क्षेत्र बदलते हुए जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की। 2024 के विधानसभा चुनाव में सरयू राय एनडीए गठबंधन के तहत जमशेदपुर पश्चिम से जदयू के प्रत्याशी हैं।
2019 के चुनाव में सरयू राय ने सहानुभूति कार्ड के साथ-साथ राजपूत कार्ड भी जमकर खेला और जमशेदपुर पूर्वी के राजपूत वोटरों ने खुलकर एकमुश्त वोट सरयू को दिया और उनको जीताने में अहम रोल निभाया।
हालांकि 2019 में झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर अभय सिंह भी चुनावी मैदान में थे, परंतु राजपूतों का वोट और समर्थन सरयू राय को ही मिला था।
जमशेदपुर पूर्वी में राजपूत मतदाताओं की अनुमानित संख्या 40,000( चालीस हजार) के करीब है और यह संख्या जमशेदपुर पूर्वी में निर्णायक भूमिका अदा करता है।
2024 के विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी से तीन-तीन राजपूत उम्मीदवार चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
1.शिव शंकर सिंह चुनाव चिन्ह गैस स्टोव
2.राजकुमार सिंह चुनाव चिन्ह एयर कंडीशनर
3.धर्मेंद्र सिंह उर्फ बम भोला सिंह चुनाव चिन्ह भोजन की थाली
इन तीनों ही उम्मीदवारों की राजपूत वोटरों के बीच अच्छी पकड़ है और राजपूत वर्ग असमंजस और उलझन में है कि इन तीनों में से किसे चुने। इन तीनों प्रत्याशियों के अलावा राजपूत समाज के कुछ बड़े चेहरे स्वयं उम्मीदवार न होकर कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में खुलकर कम कर रहे हैं।
इतना तो तय है कि इस चुनाव में राजपूत वोटरों का बिखराव होना अटल है और इन तीनों में प्रत्येक प्रत्याशी राजपूत वोटरों की ओर टकटकी लगाकर उनके समर्थन की आस देख रहा है।
झारखंड क्षत्रिय संघ, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सहित तमाम राजपूतों से जुड़े संगठनों के लिए भी यह अग्नि परीक्षा की घड़ी है कि किस प्रत्याशी को अपना समर्थन दें। कुल मिलाकर स्थिति बहुत ही रोचक हो चुकी है और यह चुनाव परिणाम वाले दिन ही पता चल पाएगा कि किस प्रत्याशी को राजपूत वोटरों का समर्थन मिला।

You May Also Like

More From Author