जियो पेट्रोल पंप पर अग्नि सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन
दिनांक : 17/12/2025
स्थान : जियो पेट्रोल पंप, एनएच-33, पिपला, भागाबांध, जमशेदपुर, झारखंड – 831012
जियो पेट्रोल पंप में आज अग्नि सुरक्षा को लेकर एक मॉक ड्रिल (अभ्यास) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आकस्मिक अग्नि आपात स्थिति से निपटने हेतु कर्मचारियों की तैयारियों एवं प्रतिक्रिया क्षमता का आकलन करना था।
इस अवसर पर “(झारखंड – अग्नि – सेवा – समन – विभाग)” के सुरक्षा पदाधिकारी – (“श्री आर के तिवारी”) द्वारा अग्नि रोकथाम के उपायों, आपातकालीन मानक संचालन प्रक्रियाओं तथा नियमित प्रशिक्षण एवं अभ्यास के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई।
जियो पेट्रोल पंप प्रबंधन (“श्री नवीन कुमार चौधरी”) ने बताया कि ग्राहकों, कर्मचारियों एवं परिसर की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इस प्रकार के नियमित मॉक ड्रिल आपात स्थितियों में प्रभावी एवं त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने में सहायक होते हैं।
मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने की काल्पनिक स्थिति उत्पन्न कर आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रक्रिया, सुरक्षित निकासी व्यवस्था तथा अग्निशमन उपकरणों के प्रभावी उपयोग का प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों को आपात स्थिति में त्वरित एवं समन्वित कार्रवाई के लिए प्रशिक्षित किया गया।



