जमशेदपुर के मानगो मे स्वर्णरेखा नदी पर पुल बनाने को लेकर राष्ट्रीय जन सेवा समीति सांकेतिक धरना पर, उपायुक्त कार्यालय के सामने बैठी…

1 min read

आज राष्ट्रीय जन समिति के कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय के पास सांकेतिक धरना पर बैठे उनकी मांग थी कि स्वर्णरेखा नदी पर नए पुल का निर्माण जल्द से जल्द कराई जाए क्योंकि करीब चार लाख लोग मानगो में निवास करते हैं तथा मानगो वासी साकची या अन्य शहरों में आना-जाना तथा अन्य कामों से एक इलाज के लिए सरकारी अस्पताल प्राइवेट अस्पताल पहुंचने के लिए किसी पुल का उपयोग करते हैं अत्यधिक जनसंख्या के कारण मानगो पूर्व में जाम की स्थिति बनी रहती है एग्जाम के कारण गाड़ियों का अनावश्यक ईंधन का खपत होता है सही समय पर लोग अपने गंतव्य स्थान पहुंचने में विलंब होते है….. गौतम मुखर्जी ने कहा कि हमने अनेक बार आवेदन दिया लेकिन कोई कारवाई नही हुई, अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो हम अनशन पर भी बैठेगे..

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author