एमजीएम अस्पताल हादसे में जख्मी और टीएमएच में इलाजरत वृद्ध महिला रेणुका देवी की मौत,शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया…..

1 min read

एमजीएम अस्पताल हादसे में जख्मी और टीएमएच में इलाजरत वृद्ध महिला रेणुका देवी की मौत,शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
जमशेदपुर । एमजीएम अस्पताल साकची के जर्जर मेडिसिन वार्ड की छत गिरने से बीते 03-05-2025 को लगभग 03:20 बजे घटित हादसे में घायल सरायकेला खरसावां जिला की रहने वाली वृद्ध महिला रेणुका देवी का टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गई । मेडिसिन वार्ड की छत गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दिन भी तीन व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी , जिसका शव मलबे से निकाला गया था। एमजीएम अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तीन मृतकों में शामिल पहला व्यक्ति लुकास साइमन तिर्की, 61 वर्ष (गदरा गोविंदपुर) एवं दूसरा व्यक्ति डेविड जॉनसन, 70 वर्ष (स्ट्रेट माइल रोड, साकची) और तीसरा व्यक्ति श्रीचंद तांती, 50 वर्ष (तांती क्लब, सरायकेला खरसावां ) का रहने वाला था । इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दो लोग घायल भी हो गए थे जिनमें सुनील कुमार, 48 वर्ष (ट्रैफिक कॉलोनी, परसुडीह) और दूसरा मृतक श्रीचंद तांती की मां रेणुका देवी, उम्र 72 वर्ष, जो अपने बेटे श्रीचंद तांती (मृतक) से मिलने आई थी और इस हादसे की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गई थी , जिसे बेहतर इलाज के लिए तत्काल टीएमएच भेजा गया था , जहां इलाज के दौरान ही उनकी भी मृत्यु हो गई । उनकी शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा गया । जबकि सुनील कुमार एमजीएम अस्पताल में इलाजरत है। इस दौरान डालसा जमशेदपुर के पीएलवी नागेन्द्र कुमार द्वारा मृतक तथा घायल के परिजनों का पता लगाने, अस्पताल में आवश्यक कागजी कार्रवाई में मदद करने तथा दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ितों के शवों का पोस्टमार्टम व सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार आदि में अहम भूमिका निभाई गई ।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author