सामाजिक संस्था “यात्रा” (एक नई जीवन की शुरुआत ) परिवार के द्वारा आज बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद ओल्ड एज होम में विश्व मातृ दिवस के अवसर पर बुजुर्ग महिलाओं के बीच साड़ी वितरण व केक काटकर भव्य रूप से मनाया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष रीना सिंह, सबिता देवी, रुमा देवी, चंदा सिंह, रिंकी अग्रहरी, स्वीटी जी,सीमा देवी,निशा साहू, समरजीत सिंह, चिंटू सिंह, बाबू बीरेंद्र सिंह आदि संस्था के कई सदस्यगण उपस्थित थे।
