झारखंड सरकार न्युनतम मजदूरी 500 रुपये करे– झारखंड असंगठित मजदूर युनियन..

1 min read


आज झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन एटक की ओर से शाम 4 बजे से धातकीडीह मुखी बस्ती में हस्ताक्षर अभियान कि शुरुआत किया गया जिसमें सभी असंगठित ठेका मजदूरों से हस्ताक्षर करवाया गया जिसका मुख्य मांग यह है कि झारखंड सरकार न्यूनतम मजदूरी 500 रूपए साथ में महंगाई भत्ता जोड़ कर तय करे क्योंकि आज जो भयंकर महंगाई का सामना मेहनतकश जनता मजदूर वर्ग कर रही है इससे परिवार का भरण-पोषण बच्चों की पढ़ाई परवरिश आदि चलना मुश्किल हो गया है। इसलिए माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार से अनुरोध है कि जल्द से जल्द न्युनतम मजदूरी 500 रूपए साथ में महंगाई भत्ता जोड़ कर सुनिश्चित करें इस हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से यूनियन के सचिव रमेश मुखी, सुनिता मुर्मू, सत्यम, करन हेमबरम, अंकित, मुन्ना,वनदेवी, आयुश,साहिल, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author