बहुत ही जल्दी अट्ठारह फरवरी महाशिवरात्रि के बाद हिंदू समाज गंगाजल लेकर उस स्थान को पवित्र करेगी जहां पर बन्ना गुप्ता का हाथ कसाइयों के सहयोग के साथ खड़ा है …. अभय सिंह

1 min read

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम् संगठन प्रभारी धनबाद अभय सिंह ने कहा की एक ओर स्वास्थ मंत्री द्वारा दोमुहानी में आगामी शिवरात्रि के दिनों नागा साधुओं का शाही स्नान करा रहे है साथ ही भजन संध्या में भोजपुरी गायक श्री भरत शर्मा के द्वारा भजन संध्या हो रह है दूसरी ओर उनकी ही सरकार ने बाबा बैद्यनाथ धाम में महाशिवरात्रि को सरकार एवम स्थानीय प्रशासन के द्वारा जानबूझकर 144 धारा लागू किया गया है इसका सीधा अर्थ है सरकार नही चाहती है की उस दिन शिवरात्रि के दिन किसी भी प्रकार का शोभा यात्रा निकले ?
श्री बन्ना गुप्ता को स्पष्ट करना चाहिए आप के मुंह में देवघर के मामले में ताला क्यों लगा हुआ है
आज देवघर के लोग उदास है यहां तक कि स्थानीय सांसद श्री निशिकांत दुबे को सरकार के इस हिंदू विरोधी निर्णय के विरोध में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है आए दिन जब से यह सरकार बनी तब से हिंदू विरोधी मानसिकता का उजागर हुआ है एक और किसी भी मामले में जमशेदपुर में अल्पसंख्यकों के द्वारा हुडदंग किया जाता है लेकिन श्री बन्ना गुप्ता केवल वोट बैंक की राजनीति के कारण चुप्पी साध लेते हैं

आज भी गायों की तस्करी होती है कभी भी श्री बन्ना गुप्ता ने इस पे घनघोर विरोध नहीं किया ? चाहे वह मानगो के मैदान का मामला हो, चाहे शास्त्री नगर का मामला हो, या मानगो में बांग्लादेशियो के घुसपेठ का , श्री बन्ना गुप्ता चुप रहते है

हमेशा अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति कर लोगों के अंदर में भय का वातावरण पैदा किए ?

आज हिंदुओं को वोट बैंक की राजनीति के तहत भगवान नजर आने लगे जिस कांग्रेस के लोगों ने राम जन्मभूमि का विरोध किया आज वे लोग भगवान राम की आरती उतारने लगे इससे स्पष्ट हो गया कि समय-समय पर चोला बदल कर श्री बन्ना गुप्ता द्वारा जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं
अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए श्री बन्ना गुप्ता ने शास्त्रीनगर में जाकर बनते हुए सड़क को रुकवा दिया आखिर क्यों ?

क्या वहां के हिंदुओं से उन्होंने इस विषय में कोई सवाल किया क्या उनके पास कोई उत्तर है

अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करने के लिए कलमा पढ़ने लगते है कभी हनुमान चालीसा तो कभी कलमा

श्री बन्ना गुप्ता के द्वारा ओछी राजनीति की जा रही है जिसे हिंदू समाज कभी माफ करनेवाला नही है बांग्लादेशी कभी पकड़ाया हो या आजाद नगर से आतंकवादी कभी भी श्री बन्ना गुप्ता के द्वारा इसका विरोध नहीं किया जाना यह संदेहास्पद राजनीति की ओर इशारा करती है भारतीय जनता पार्टी इस मामले में चुप नहीं बैठेगी

*बहुत ही जल्दी अट्ठारह फरवरी महाशिवरात्रि के बाद हिंदू समाज गंगाजल लेकर उस स्थान को पवित्र करेगी जहां पर बन्ना गुप्ता का हाथ कसाइयों के सहयोग के साथ खड़ा है
इस पर गंभीरता से उक्त स्थान में सभा कर जनता को पोल खोल अभियान करेगी*

भवदीय

अभय सिंह
संगठन प्रभारी
भाजपा धनबाद

You May Also Like

More From Author