सिख लाईट इनफैंट्री के जवानों की शहादत नहीं जाएगी बेकार-मंजीत गिल….

0 min read


जमशेदपुरःआज रंगरेटा महासभा और बाबा जीवन सिंह भलाई ट्रस्ट के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिहं गिल ने आतंकवादी हमले में शहीद सिख लाईट इनफैनेट्री के पाँच शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.श्रद्धांजलि अर्पण करते हुए श्री सिहं ने कहा कि आतंकियों की कायराना हरकत का भारत के हर नागरिक को जवाब देना चाहिए क्योंकि 5 जवान जो शहीद हुए हैं ये देश की नहीं बल्कि हर एक नागरिक की सुरक्षा के लिए कुर्बान हुए हैं.
श्री गिल ने कहा कि सरकार ने देश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए विशेषकर जम्मू कश्मीर में जो अभियान चलाया है उससे आतंक अपनी समाप्ति की ओर है.
श्री गिल ने कहा कि सिख लाईट इनफैनट्री 163 साल पुरानी रेजिमेंट है और इसे बहादुरी के लिए ही जाना जाता है.श्रृद्धांजलि सभा में आए सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखते हुए कहा कि शहीद मनदीप सिहं,कुलवंत सिहं,सेवक सिहं,हरकिशन सिहं और देवाशीष बासवाल की कुर्बानी हम बर्बाद नहीं होने देंगे.श्रद्धांजलि सभा में
सरदार कुंदन सिंह,गुलशन सिंह, जसवीर सिंह पदरी,तरसेम सिंह,कुलदीप सिंह साबू,छोटू पाजी,सतनाम सिंह,वरयाम सिंह,पिंका सिंह,चमन सिंह,कुलवंत सिंह,वरयाम सिंह बंटी,जगतार सिंह,टिंकू सिंह,लाडी सिंह,काका सिंह सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे.

You May Also Like

More From Author