जुबली पार्क बना रंगीन मिजाजों और अश्लील हरकत करने वालों का मनपसंद जगह….

0 min read

आज शहर की शान जुबली पार्क में मनचलों और खुलेआम अश्लील हरकत करने वालों के गैंग ने टाटा स्टील द्वारा जुबली पार्क की सुरक्षा और देखभाल के लिए तैनात किए गए ब्रेवो सेक्युरिटी के सुरक्षाकर्मी सुरज कुमार को पार्क में🌳 खुलेआम अश्लील हरकत करने का विरोध करने पर बुरी तरह मारपीट कर सर फोड़ दिया गया और इस मारपीट के निशान सुरक्षाकर्मी सुरज कुमार के पुरे शरीर पर हैं| ज्ञात हो कि कुछ महीने पहले दिल्ली के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान “तक्षक पोस्ट” ने जुबली पार्क में मनचलों के कब्जे को लेकर प्रमुखता से खबर चलाया था, परंतु इन मनचलों और असामाजिक तत्वों द्वारा सरेआम सामाजिक मर्यादा की धज्जियाँ उडाने वालों से हमदर्दी रखने वालों और इस अमर्यादित कुकृत्य में भी अपना मनोरंजन😻🎊🎈🎭😻🎊🎈🎭😻🎊🎈🎭😻🎊🎈🎭 खोजने वालों से पूछने की जरूरत है कि समाज को और नई पीढ़ी को नैतिक पतन की गहरी खाई में ढकेल कर आखिरकार उन्हें क्या हासिल होना है|

टाटा स्टील और स्थानीय प्रशासन के साथ साथ आम नागरिकों की भी नैतिक जिम्मेदारी है कि शहर का यह धरोहर कहीं गलत हाथों की कठपुतली ना बन जाए क्योंकि शहर के लोग जब अपने परिवार के साथ पार्क के भ्रमण पर जाते हैं तो ऐसे अश्लील हरकत करने वाले जोडों की गंदी हरकत देख इनकी नजरें शर्म से झुक जाती हैं और खासकर दूसरे शहरों से आने वाले पर्यटक इस शहर के बारे में नकारात्मक ओपिनियन लेकर जाते हैं|

You May Also Like

More From Author