आज पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार से उनके आवास पर मिलकर ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण लगाने से संबंधी मांग पत्र सौंपा गया….

0 min read

आज पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार से उनके आवास पर मिलकर ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण लगाने से संबंधी मांग पत्र सौंपा गया है । सौपे गए मांग पत्र में विधायक संजीव सरदार को कहा गया है कि बागबेड़ा कॉलोनी के समस्त मैदानों दुर्गा पूजा मैदान गणेश पूजा मैदान, चित्रगुप्त पूजा मैदान, शहीद मैदान, नेहरू मैदान, कुंवर सिंह मैदान‌ मे ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण लगाने की बात कही गई है, ताकि मैदान का सुंदरीकरण हो सके।
सारी बातों से अवगत होकर विधायक संजीव सरदार में तत्काल डीएफओ ममता प्रियदर्शी से वार्ता कर ट्री गार्ड के साथ वृक्ष देने की बात कही। डीएफओ ममता प्रियदर्शी में बहुत जल्द ट्री गार्ड के साथ वृक्ष देने का आश्वासन दी है।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सह झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राकेश सिंह,समाजसेवी पवन ओझा उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author