चेकिंग अभियान में युवक की पिटाई पर एसएसपी ने की कार्रवाई,एस.आई समेत 2 सिपाहियों को किया निलंबित

0 min read

डॉ अजय ने ट्विटर पर कार्रवाई की मांग की थी

जमशेदपुर:आज दोपहर जुगसलाई में जांच के दौरान पार्वती घाट के सामने पुलिस द्वारा ज़ैद नामक युवक के पिटाई के बाद वायरल हुए वीडियो पर एसएसपी कौशल‌ किशोर ने एएसपी सुमित अग्रवाल को जांच का जिम्मा दिया था.
जांच में पुलिसकर्मियों की लापरवाही और कर्तव्यहीनता का मामला सही पाया गया जिसके बाद देर शाम एसएसपी ने जुगसलाई थाने में पदस्थापित एसआई विकास कुमार,सिपाही अनिल महतो और कश्मीर मुखी को निलंबित कर दिया.
बताते चलें कि उक्त मामले में पीड़ित युवक ज़ैद के पिता जहीरूद्दीन ने भी एसएसपी से मिलकर शिकायत करते हुए सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया था.इस फुटेज को पत्रकार प्रीतम भाटिया ने भी ट्विटर पर वायरल किया जिस पर पूर्व सांसद सह जमशेदपुर एसपी रह चुके डॉक्टर अजय कुमार ने संज्ञान लिया था.डाॅ.अजय ने मुख्यमंत्री,झारखंड पुलिस और जमशेदपुर पुलिस को ट्विटर पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखा था.

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author