कौन बनेगा झारखंड भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष…..?

1 min read

कौन बनेंगे अध्यक्ष आदित्य प्रसाद या फिर प्रदीप वर्मा ??

देखिए अगर Raghubar Das जी को छोड़ दिया जाए तो आज तक BJP Jharkhand के सभी अध्यक्ष झारखंडी ही रहें हैं, चूंकि रघुबर दास जी जमीन स्तर से राजनीति करते हुए ऊपर गए हैं ।

झारखंड में अब तक कुल 9 लोग प्रदेश अध्यक्ष बन चुके हैं, 10 वा वो कौन नेता होंगे जो प्रदेश के अध्यक्ष बनेंगे ये तो खैर संभव है होली तक पता चल जाएगा।

शायद भाजपा यहां पर स्थानीय को तरजीह देगी अध्यक्ष बनाने में, लेकिन सबसे बड़ा बात की भाजपा ये क्षेत्रवाद में विश्वास नहीं करती और हमारा भी मानना है की क्षेत्रवाद से बाहर निकल कर इन सब में हमे ध्यान देना चाहिए लेकिन राजनीतिक रूप से देखा जाए तो फिलहाल भाजपा किसी दूसरे प्रदेश के नेता को अध्यक्ष बनाने का प्रयास शायद ही करें ।

हां रघुबर दास जी अपवाद हो सकते हैं क्योंकि वो पहले भी बन चुके है और काफी बड़े नेता है इसलिए लेकिन ऐसे कोई नया आके बनना चाहे तो मुश्किल है, और मेरे हिसाब से समीकरण ऐसा बैठता है की अगर नेता प्रतिपक्ष कोई आदिवासी नेता बनते है तो अध्यक्ष निश्चित रूप से किसी ओबीसी समाज से बनाए जाएगा ।

हां ये कहना की वो अध्यक्ष कोई कुर्मी समाज से ही होगा ये मुश्किल है, अध्यक्ष संभवतः वैश्य समाज से मिलेंगे हमे, चूंकि Aditya Prasad और Pradip Kumar Varma दोनो ही वैश्य समाज से आते हैं तो संभावना बनती है की आदित्य साहू जी अध्यक्ष बन जाए क्योंकि प्रदीप वर्मा जी तो संगठन चुनाव प्रभारी बन चुके हैं और आदित्य साहू जी के साथ खंती स्थानीय का तमगा लगा हुआ है कोई किंतु परंतु वाली बात नही है उनके साथ।

भाजपा के अब तक तीन मुख्यमंत्री रह चुके हैं –

  1. बाबूलाल मरांडी, 2. अर्जुन मुंडा और 3. रघुबर दास ।
    इसमें एक बार रघुबर दास जी उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं ।

भाजपा में अब तक 3 नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं –

  1. अर्जुन मुंडा, 2. बाबूलाल मरांडी ओर 3. अमर कुमार बाउरी ।
    इसमें सबसे ज्यादा दिन तक नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी जी रहे 3 वर्ष 234 दिन, हां ये अलग बात है की झामुमो ने इसे माना नही ।

भाजपा में अब तक कुल 9 अध्यक्ष रह चुके हैं –

  1. अभय कांत प्रसाद, 2. रघुबर दास, यदुनाथ पांडे, 4. दिनेसानंद गोस्वामी, 5. रविंद्र कुमार राय, 6. ताला मरांडी, 7. लक्ष्मण गिलुवा, 8. दीपक प्रकाश और 9 बाबूलाल मरांडी ।

इसमें सबसे ज्यादा दिन लक्ष्मण गिलूवा जी ने अध्यक्ष पद सम्हाला है 3 वर्ष 185 दिन

तो क्या कोई नया व्यक्ति इस बार नेता प्रतिपक्ष बनेंगे ? और क्या कोई नया अध्यक्ष मिलेगा भाजपा को ।

SPY POST https://spypost.in/

राजनीति और सामाज के अंदर तक घुसपैठ कर चुके विषैले विषाणुओं को मारने वाला किटाणुनाशक....
एडवेंचर पत्रकारिता से प्यार और किसी भी कीमत पर सच सामने लाने की जिद.....
"जो नहीं हो सकता वहीं तो करना है".....

You May Also Like

More From Author